पंजाबी धर्मशाला में थानेसर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित
10 जुलाई को कुरुक्षेत्र में साईकिल यात्रा निकालकर महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन करेंगें कांग्रेसी कार्यकर्ता
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। पूर्व मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अशोक अरोड़ा ने कहा है कि भाजपा के कुशासन के कारण रोजाना पैट्रोल व डीजल के दाम बढ रहे हैं जिससे महंगाई चरम पर है। जिस कारण आज देश का हर नागरिक दुखी हो चुका है। पिछले 7 माह से किसान तीन कृषि कानूनों को रद्द करवाने के लिए सड़कों पर बैठे हैं लेकिन सरकार के कानों पर जूं तक नही रेंग रही है। वे शुक्रवार को पंजाबी धर्मशाला में आयोजित थानेसर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
अशोक अरोड़ा ने कहा कि बैठक में निर्णय लिया गया है कि बढते पैट्रोल-डीजल के दामों के विरोध में शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ता साईकिल यात्रा निकालकर प्रदर्शन करेंगें। साईकिल यात्रा की शुरुआत बिरला मंदिर से सुबह साढे 9 बजे होगी। बैठक के दौरान कांग्रेस के यूथ चुनावों को लेकर भी चर्चा की गई। उन्होने कहा कि युवा वर्ग किसी भी संगठन की नींव होती है। ऐसे में कांग्रेस कार्यकर्ता गांव-शहर में जाकर युवाओं को कांग्रेस के साथ जोडऩे का कार्य करेंगें।
पूर्व मंत्री ने कहा कि पैट्रोल, डीजल व गैस के दाम आसमान को छू रहे हैं। रोजाना पैट्रोल व डीजल के दाम बढ रहे हैं। डीजल व पैट्रोल के दाम बढने के कारण करियाने के सामान से लेकर सभी चीजों के दाम बढ गए हैं जिससे आमजन का जीना मुश्किल हो गया है। तेलों के दाम बढने के कारण सीमेंट, सरिया व अन्य सभी सामान महंगा हो गया है। एक तरफ कोरोना के कारण बेरोजगारी लगातार बढ रही है और दूसरी तरफ महंगाई आमसान छू गई है।
कोरोना के दौरान देश ने बहुत से लोगों को खोया है। लोगों के रोजगार खत्म हो गए हंै। रेहडी, ऑटो चालक, रिक्शा चालक, छोटे दुकानदार व अन्य लोग बरोजागार हो गए हैं। कोरोना काल में सरकार को चाहिए तो यह था कि गरीब लोगों के खातों में 6 हजार रूपए प्रति माह डालते ताकि गरीब आदमी दो वक्त की रोटी सही से खा सकता लेकिन महंगाई की मार गरीब आदमी पर डालकर सरकार ने अत्याचार करने का कार्य किया है।
अशोक अरोड़ा ने कहा कि भाजपा सरकार घमंड में चूर है। सरकार को बनाया तो लोगों ने था लेकिन प्रधानमंत्री यह सोच कर बैठ गए हैं कि वे सदा के लिए प्रधानमंत्री रहेंगें। आने वाले समय में देश की जनता भाजपा को सबक सीखाने का कार्य करेगी। उन्हाने कहा कि देश का पेट भरने वाला अन्नदाता तीनों कृषि कानूनों को रद्द करवाने के लिए 7 माह से सर्दी-गर्मी की परवाह किए बिना सड़कों पर बैठे हैं।
सड़क पर बैठे लगभग 600 किसानों की मौत हो चुकी है लेकिन सरकार आंखे मूंद कर बैठी हैं। सरकार को चाहिए कि अपनी हठधर्मिता छोडे व तीन कृषि कानून रद्द कर किसानों को घर भेजने का काम करें। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस के संगठन सचिव सुभाष पाली, इंपु्रवमेंट ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन जलेश शर्मा, पूर्व पार्षद नरेंद्र शर्मा निंदी, संदीप टेका, मन्नू जैन, सतबीर शर्मा, श्रीप्रकाश मिश्रा, अमित गर्ग शैंकी, निशी गुप्ता, बब्ली शांतिनगर, सत्य शर्मा, सुनीता बतान सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।