कुवि कुलपति ने किया अनुबंधित शिक्षकों की लंबित मांग को पूरा
अनुबंधित शिक्षकों को मिलेगा 57700 रूपये का मानदेय
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में कार्यरत अनुबंधित शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के निर्देशानुसार विश्वविद्यालय प्रशासन ने विश्वविद्यालय में कार्यरत अनुबंधित शिक्षकों की लंबित मांग को पूरा करते हुए मई 2021 से 57700 वेतनमान देने का निर्णय लिया है। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ ने कहा कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय अपने कर्मचारियों, विद्यार्थियों के हितों के लिए सदैव सकारात्मक है।
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा व कुलसचिव डा. संजीव शर्मा के निर्देशानुसार अनुबंधित सहायक प्रोफेसर्स की दो वर्ष लंबित न्यूनतम वेतनमान की मांग को लागू करने का निर्णय लिया गया है। कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ ने कहा हरियाणा सरकार ने 2 जून 2019 के तहत एक अधिसूचना जारी कर समान काम समान वेतनमान के तहत राजकीय कालेजों व विश्वविद्यालयों में अनुबंध पर लगे सभी शिक्षकों को न्यूनतम वेतनमान (57700 रुपये) देने का निर्णय लिया था। जिसके तहत प्रदेश के राजकीय काॅलेजों में यह सितबर 2019 में लागू हो गया था।
इसके बाद प्रदेश के तमाम राजकीय विश्वविद्यालयों ने इस नीति के तहत अनुबंधित सहायक प्रोफेसर्स को न्यूनतम वेतनमान देना अलग-अलग समय में तय किया था। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय प्रशासन ने समान काम समान वेतन लागू करने का निर्णय लिया है जिससे विश्वविद्यालय में कार्यरत अनुबंधित अध्यापकों को मई 2021 से इसका लाभ मिलेगा।