न्यूज डेक्स संवाददाता
जींद।देश में बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी को लेकर आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को जिलेभर में विधानसभा स्तर पर विरोध प्रदर्शन किए व देश के महामहिम राष्ट्रपति के नाम प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपे गए। इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।जींद में रानी तालाब से लेकर पूरे शहर में विरोध प्रदर्शन करते हुए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष तरसेम गोयल के नेतृत्व में मोदी सरकार के खिलाफ अपना रोष व्यक्त किया।
राष्ट्रपति के नाम डीसी आदित्य दहिया के प्रतिनिधि बीडीपीओ सोमवीर कादियान को ज्ञापन सौंपा गया। इस विरोध प्रदर्शन में काफी संख्या में प्रदर्शनकारी मौजूद थे। जींद विधानसभा अध्यक्ष तरसेम गोयल ने भारी संख्या में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी से प्रदेश व देश की जनता दुखी व परेशान है। पैट्रोल, डीजल व बिजली के दामों में बेहताशा वृद्धि से जनता त्राहि-त्राहि मचा रही है।
प्रदर्शन कारियों को सम्बोधित करने वालों में आईडी गोयल एडवोकेट व डा. गणेश कौशिक विशेष रूप से शामिल थे। बाद में आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता गणेश कौशिक ने बताया कि सभी ने बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी को लेकर मोदी सरकार को खरी-खोटी सुनाई। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल व सांसद सुशील गुप्ता के नेतृत्व में हरियाणा में पूरे जोर-शोर के साथ पार्टी आगे बढ़ रही है। आम आदमी पार्टी जल्द ही आने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव में अपनी सरकार बनायेगी।
प्रदर्शन में शामिल होने वाले मुख्य लोगों में पार्टी के प्रदेश संयोजक राजेन्द्र गुप्ता, डा. सुरेश जैन, सतीश गर्ग, मनजीत, नन्द किशोर, ईश्वर सैनी, दीपक आर्य, मयंक गोयल, सुरेन्द्र राणा, राम सिंह परदेसी, कपिल, सुभाष डेरा प्रेमी, शमशेर नम्बरदार, महावीर शर्मा, बलबीर शर्मा, कप्तान सिंह, पवन गर्ग, पवन गोयल, विकास इत्यादि उपस्थित रहे।