रेगुलर विद्यार्थी कालेज/संस्थान से व पूर्व छात्र केयू वेबसाईट से प्राप्त कर सकेंगे अनुक्रमांक
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा 13 जुलाई से स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं की परीक्षाएं आयोजित की जा रही है। यह जानकारी देते हुए परीक्षा नियंत्रक डा. अंकेश्वर प्रकाश ने बताया कि यूजी/पीजी के रेगुलर विद्यार्थी सम्बन्धित कालेज/संस्थान से रोल नम्बर प्राप्त कर सकते हैं। वहीं पूर्व छात्र http://printrollnumber.kuk.ac.in वेबसाईट पर जाकर अपने रोल नम्बर डाउनलोड कर सकते हैं। कुवि के लोक सम्पर्क विभाग के उपनिदेशक डा. दीपक राय बब्बर ने बताया कि बेचलर आफ कामर्स, बीएससी आईटी आनर्स, बीबीए व बीसीए के छठे सेमेस्टर के अनुक्रमांक वेबसाईट पर लगा दिए गए है।
वहीं बेचलर आफ कामर्स, बेचलर आफ आर्टस, बेचलर आफ साइंस, बीएससी आईटी आनर्स, बीबीए, बीसीए, एडवांस डिप्लोमा इन वोकेशंस के चतुर्थ सेमेस्टर तथा बीएससी आईटी आनर्स, बीबीए, बीसीए, बीएससी मल्टीमीडिया, बीए मास कम्युनिकेशन तथा डिप्लोमा इन वोकेशंस द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षार्थियों के अनुक्रमांक वेबसाईट पर लगा दिए गए है। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर दिए गए अनुक्रमांक के लिंक पर जाकर अपना रोल नम्बर प्राप्त कर सकते हैं।