न्यूज डेक्स संवाददाता
जींद।सीएम फ्लाइंग टीम ने शुक्रवार दोपहर बाद रोहतक रोड पर राशन डिपो होल्डर पर छापेमारी की। छापेमारी में टीम ने 67 क्विंटल गेहूं, 180 लीटर सरसों का तेल, 18 घरेलू गैस सिलेंडर तथा करीब 98 किलो बम व पटाखे बरामद किए हैं। जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निरीक्षक तथा सहायक मंडल अग्निशमन अधिकारी सत्यवान सामरीवाल की शिकायत पर शहर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि वार्ड नंबर 26 का डिपो संचालक रमेश राशन वितरण में गड़बड़ी करता है।
सीएम फ्लाइंग की निरीक्षक राजदीप के नेतृत्व में टीम गठित की गई। जिसमें खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निरीक्षक सुभाष, सहायक मंडल अग्निशमन अधिकारी सत्यवान, सब इंस्पेक्टर विजेंद्र और सिपाही विक्रम को शामिल किया गया। टीम ने डिपो संचालक रमेश के यहां छापामारी कर रिकार्ड जांचा, तो डिपो में 65 क्विंटल 71 किलो गेहूं ज्यादा था। वहीं 180 लीटर सरसों तेल का स्टाक भी ज्यादा मिला। डिपो में 18 घरेलू गैस सिलेंडर पाए गए। उसके घर से 98 किलो बम व पटाखे भी मिले।
छापेमारी में बरामद सामान को टीम ने कब्जे में ले लिया। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निरीक्षक सुभाष तथा सहायक मंडल अग्निशमन अधिकारी सत्यवान की शिकायत पर डिपो संचालक रमेश के खिलाफ शहर थाना पुलिस आवश्यक वस्तु कालाबाजारी अधिनियम सहित अन्य धाराओं के तहत मामले की सिफारिश की है। सीएम फ्लाइंग के डीएसपी रविंद्र कुमार ने बताया कि घरेलू गैस सिलेंडर मिले हैं, जो कालाबाजारी है तथा घर में बम, पटाखों का भंडारण भी पाया गया था। डिपो संचालक के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश पुलिस से की है।