एनजीटी के निर्देशों अनुसार 30 जून के बाद नहीं चल सकते ईंटों के भटठें
न्यूज डेक्स संवाददाता
पानीपत। डीएफएससी सुभाष सिहाग ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदूषण के स्तर को बढ़ाने से रोकने के लिए खादय एवं आपूर्ति विभाग ने जिले के सभी ईंट भटठा संचालकों को ईंटों भटठे बंद करने के निर्देश जारी किए हैं। यही नहीं, विभाग ने निरीक्षण टीमों का भी गठन किया है। ये टीमें सर्वे कर यह सुनिश्चित करेंगी कि अब कोई भी ईंट भटठा न चले। अगर इस दौरान कोई ईंट भटठा संचालकर ईंट भटठा चलाते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही भी की जाएगी।
उन्होंने बताया कि एनजीटी ने ईंट भटठा संचालकों पर कई प्रकार की पाबंदियां लगाई है। यही नहीं, कोयला आधारित र्इंट भटठों को गैस आधारित करने की कवायद भी शुरू की गई है। जिसके अंतर्गत अब तक खादय एवं आपूर्ति विभाग व ईंट भटठा संचालकों के बीच कई बार बैठक आयोजित हो चुकी है। एनजीटी ने ईंट भटठा संचालकों को 30 जून तक ही ईंट भटठें चलाने की छूट दी थी। विभाग ने इस संबंधी भट्टों को बंद करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। अधिकतर ईंट भटठे बंद हो चुके हैं। ब्लाक स्तर पर टीमों का गठन कर यह सुनिश्चित कियाजा रहा है कि एनजीटी के निर्देशों का पालन ठीक ढंग से करवाया जा सके।