ऑनलाइन मैथड में ई कॉन्टेंट चुनौतियों में सफलता है महत्वपूर्णः कुलपति
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र 24 अगस्त। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के यूआईईटी संस्थान में इंजीनियरिंग स्टाफ कॉलेज ऑफ इंडिया हैदराबाद के सौजन्य से आयोजित फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यशाला का समापन करते हुए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. नीता खन्ना ने कहा कि आज ई कॉन्टेंट समय की आवश्यकता है। ऑनलाइन मैथड में ई कॉन्टेंट चुनोतियों में सफलता भी है। ऐसे कार्यक्रम इलेक्ट्रॉनिक्स डिजिटल तकनीक में अपनी भूमिका निभाकर कोविड-19 जैसे महामारी के दौरान अपनी शसक्तता को बेहतरीन साबित कर सकते है।
उन्होंने यूआईइटी संस्थान द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम हर संस्थान में आयोजित करने चाहिए ताकि ऑनलाइन तकनीक का अधिक से अधिक फायदा उठाया जा सके।
संस्थान के निदेशक एवं कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के डीन इंजीनियरिंग एवं टैक्नोलॉजी प्रोफेसर सीसी त्रिपाठी ने कहा कि विद्यार्थियों को सही व उचित मार्गदर्शन करने के लिए शिक्षकों को अपडेट रहने की आवश्यकता है और आज हम ई कॉन्टेंट के माध्यम से शिक्षकों को समय की आवश्यकता के अनुसार अपडेट कर सकते हैं। उन्होंने इंजीनियरिंग स्टाफ कॉलेज ऑफ इंडिया के निदेशक ब्रिगेडियर अमर फारुख व कार्यक्रम प्रबंधक पी साई किशोर का धन्यवाद करते हुए कहां की समय-समय पर संस्थान ऐसे कार्यक्रमों की अपेक्षा करता रहेगा ।
कार्यक्रम के मुख्य सचिव डॉ. दीपक सूद ने बताया कि इस कार्यशाला में डॉ. पी मलिंगा सेंटर फॉर मीडिया एंड टेक्नोलॉजी एनटीटीटीआर चेन्नई, डॉ. मोहितरी गोस्वामी निदेशक जुकैट माइंड सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड, एलिसन बॉलिंगटन समाट एक्ट प्रोडक्ट पुणे महाराष्ट्र, श्रीनिवास कृष्णमूर्ति, डॉ. पैट्रिक ओसमानिया यूनिवर्सिटी ने ऑनलाइन लेक्चर देकर विषय की बारीकियों से अवगत करवाया। इसमें लगभग 70 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर डॉ निखिल मारीवाला, डॉ. अनुराधा पर्णयम, डॉ. विजय गर्ग, डॉ. कुलविंदर, डॉ राजेश आदि उपस्थित रहे।