28
न्यूज डेक्स हरियाणा
चंडीगढ़। 16 जुलाई से राज्य के सभी प्राईवेट विद्यालयों में कक्षा नौवीं से 12वी में अध्ययरत विद्यार्थियों के पठन पाठन के लिए विद्यालयों को खोला जा रहा है। वहीं कक्षा छठी से आठवीं के विद्यार्थियों के लिए यह व्यवस्था 23 जुलाई से आरंभ होगी और कक्षा एक से पांचवीं तक का निर्णय अगले दिनों में विचार विमर्श के बाद लिया जाएगा। यह आदेश हरियाणा सरकार द्वारा आज जारी कर दिए गए हैं। विद्यालय शिक्षा निदेशालय के आदेशों की प्रति सभी जिला मुख्यालयों को भेज दी गई है।