न्यूज डेक्स इंडिया
दिल्ली।कोरोना की पहली और उसके बाद दूसरी लहर में बुरी तरह प्रभावित हुई हवाई सेवाएं हालात सामान्य होने के साथ पटरी पर लौटती दिख रही है। आज से स्पाइसजेट कंपनी मेट्रो और गैर मेट्रो सिटी के मध्य कनेक्टिविटी के लिए 42 उड़ानें शुरु हो रही है। स्पाइसजेट की ओर से कंपनी मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी शिल्पा भाटिया की घोषणा से हवाई यात्रियों के लिए सुखद समाचार लेकर आई है।
यह कंपनी अपने घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय नेटवर्क पर 42 नई उड़ानें 10 जुलाई 2021 से शुरू कर रही है। इसके बाद कई रूट् पर स्पाइस जेट की सीधी सेवाएं मिलेंगी। इनमें सूरत से सीधे जयपुर, हैदराबाद, बेंगलुरु, जबलपुर, पुणे और एयर बबल समझौते के तहत स्पाइसजेट कोच्चि-माले-कोच्चि और मुंबई-माले-मुंबई मार्गो पर अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें शुरू कर रही है।
इसके अलावा ग्वालियर-अहमदाबाद, मुंबई- पुणे से जोड़ा जा रहा है।इन जगहों पर कंपनी की सेवाओं से सामान्य यात्रियों, व्यापार और एमरजेंसी यात्रा करने वालों को लाभ मिलेगा। स्पाइसजेट एयरलाइन कंपनी अपने नेटवर्क पर पहली बार कोलकाता-पटना, पटना-सूरत, सूरत-पटना, पटना-कोलकाता,अहमदाबाद उदयपुर, उदयपुर-अहमदाबाद और बेंगलुरु-कोच्चि मार्गों पर उड़ानें शुरू की हैं।