न्यूज डेक्स संवाददाता
अंबाला,24 अगस्त। लो जी, एक हत्यारोपी के लिये कोविड संक्रमण फायदेमंद साबित हो गया,क्योंकि संक्रमण के कारण उसे जिस अस्पताल में दाखिल कराया था,वह वहां से फुर्र होने मे कामयाब हो गया। अब पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के हाथ पैर फूले हुए हैं और खुलकर पसीना आ रहा है। कोविड से फरारी के बाद उसकी तलाश जारी है।
अंबाला के बलदेव नगर थाना एसएचओ सत्यनारायण का कहना है कि रोहतक के कच्चा बेरी रोड रोहतक वासी लक्की कुमार पुत्र राकेश कुमार को पंचकूला के चंड़ी मंदिर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उस पर हत्या जैसी धाराओं में केस दर्ज है। गत आठ अगस्त को उसे पुलिस रिमांड पर लिया था। रिमांड पर लेने के बाद जब उसका कोविड टेस्ट करवाया गया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
11 अगस्त को उसे सेंट्रल जेल अंबाला में भेज दिया गया था। जेल प्रशासन ने कोरोना पॉजिटिव होने के चलते उसे अंबाला के स्पेशल कोविड सेंटर भेज दिया था। लक्की अंबाला के मिशन अस्पताल में 11 अगस्त से आइसोलेट था। रात में पुलिसकर्मी नियमित चैकिंग के बाद ताला लगा देते थे। सोमवार सुबह जब ताला खोला गया तो पता चला कि लक्की कुमार गायब मिला। वह पीछे की खिड़की तोड़कर फरार हो चुका था।