रायपुर से किसान उस्मान लेकर पहुंचा आम की 153 किस्में
यू-टयूब, फेसबुक पर देखा जा सकता है फल उत्सव का सीधा प्रसारण
न्यूज डेक्स संवाददाता
लाडवा। बागवानी विभाग हरियाणा के महानिदेशक डा. अर्जुन सैनी ने कहा कि लाडवा के सेंटर फॉर सब-ट्रॉपिकल फ्रूट (इंडो इजराइल प्रोजेक्ट) में कोविड 19 के कारण तीन दिवसीय फल उत्सव का आयोजन किया गया है। इस उत्सव का पहला दिन आम के फल के नाम रहा है और पहले दिन इस सेंटर में तैयार की गई 27 किस्मों को किसानों ने खूब पंसद किया। अहम पहलू यह है कि इजराईल के साथ मिलकर इस सेंटर में आम की 27 किस्में तैयार की जा रही है।
इस उत्सव की खासबात यह भी रही कि रायुपर से किसान उस्मान अपने बागों की 153 आम की किस्में लेकर पहुंचे है। महानिदेशक अर्जुन सैनी शनिवार को हरियाणा के बागवानी विभाग द्वारा सेंटर फॉर सब-ट्रॉपिकल फ्रूट (इंडो इजराइल प्रोजेक्ट) लाडवा में 10 से 12 जुलाई, 2021 तक चलने वाले तीन दिवसीय सब-ट्रॉपिकल फू्रट एक्सपो के उदघाटन सत्र में विशेष बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस फल उत्सव में किसान सब-ट्रॉपिकल फलों की विभिन्न किस्मों और उनकी खेती की तकनीक के बारे में जानकारी प्राप्त करने का आनंद उठा सकेंगे।
इस फल उत्सव का 10 जुलाई से 12 जुलाई तक रोजाना प्रात:10 से दोपहर 1 बजे तक यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर सहित सोशल मीडिया पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि फल उत्सव के पहले दिन सेंटर की आम की विभिन्न किस्मे रखी गई, जिसमें तोता परी, चौसा, आम्रपाली, अरुणिका, लंगड़ा, केसर, रामकेला, अम्बिका, पूसा अर्णिमा, दशहरी, सीवर, मल्लिका, आस्टिन, लीली, दूधपेड़ा, पूसा लालिमा, पूसा सूर्या, पूसा प्रतिमा, फर्नांडिन, पूसा पिताम्बर किस्में शामिल है।
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य राज्य सरकार की मेरा पानी-मेरी विरासत फसल विविधिकरण योजना के तहत बागवानी को बढ़ावा देने के मद्देनजर किसानों को विशेष रूप से खेती करने की नवीनतम तकनीकों की जानकारी प्राप्त करने के लिए एक मंच प्रदान करना है। इससे किसानों को कम संसाधनों का अधिक कुशलता से उपयोग करने में मदद मिलेगी और उनकी आजीविका में सुधार होगा। इस कार्यक्रम में वेबिनार की रोजाना लाइव स्ट्रीमिंग, खेतों में तकनीकों का प्रदर्शन, आम और नाशपाती जैसे विभिन्न प्रकार के फलों का प्रदर्शन, प्रश्नोत्तर सत्र और रंगोली प्रतियोगिता शामिल होगी।
उन्होंने कहा कि इस मैंगो फेस्टिवल के दौरान प्रतिदन एक अलग फल को प्रदर्शित किया जाएगा इसकी शुरूआत 10 जुलाई, 2021को आम दिवस (मैंगो डे) से की गई है। इस दौरान आम की उत्पादन तकनीक तथा इस फल पर आधारित प्रश्नोत्तर सत्र और रंगोली प्रतियोगिता का लाइव प्रदर्शन किया गया, 11 जुलाई को नाशपाती दिवस के दौरान नाशपाती, आड़ू और आलूबुखारा जैसे फलों पर ध्यान केन्द्रित किया जाएगा। दिन की शुरुआत प्रात:10 बजे नाशपाती और आड़ू पर उन्नत खेती तकनीक पर वेबिनार के साथ होगी जो 11.30 बजे तक जारी रहेगा।
इस दौरान नाशपाती और आड़ू की उन्नत उत्पादन तकनीक पर लाइव प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें नाशपाती, आड़ू और आलूबुखारा पर प्रश्नोत्तर सत्र व नाशपाती फल पर आधारित रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि 12 जुलाई को लीची दिवस के दौरान लीची एवं चीकू मुख्य फल होंगे। लीची और चीकू उत्पादन तकनीकों का प्रदर्शन प्रात: 10.30 बजे से 11.30 बजे तक लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। इस दौरान लीची और चीकू पर आधारित प्रश्नोत्तर सत्र आयोजित किया जाएगा और लीची फल पर आधारित रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।