न्यूज डेक्स संवाददाता
जींद।मुख्यमंत्री उडऩ दस्ते ने रोहतक रोड स्थित एक राशन डिपो पर छापामारी कर डिपो के अंदर रखे अवैध राशन की कालाबाजारी रखने के आरोप में सिटी थाना पुलिस में कालाबाजारी एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र ने बताया था कि मुख्यमंत्री उडऩदस्ते की टीम के साथ उनकी डिपो की जांच के लिए ड्यूटी लगी थी।
इस डिपो की पहले भी कई बार शिकायत मिल चुकी थी। जांच के दौरान डिपो पर 65.71 क्विंटल गेहूं, 180 लीटर सरसों का तेल, 236 किलो चीनी तथा 18 घरेलू गैस सिलैंडर अवैध रुप से रखे मिले। डिपो के अंदर मिले इस सामान का डिपोधारक के पास कोई रिकार्ड नहीं मिला। इस राशन को उपभोक्ताओं को वितरित नहीं किया गया और न ही इसका रिकार्ड विभाग के पास जमा करवाया गया।
राशन डिपो पर कालाबाजारी करने पर डिपो धारक के डिपो के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। जांच अधिकारी एसआई श्रीकृष्ण ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में रमेश के खिलाफ खाद्य सामान की कालाबाजारी करने के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।