हितग्राही को मोबाइल लगाकर ली प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी
न्यूज डेक्स मध्यप्रदेश
भोपाल। आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं उमरिया जिले के प्रभारी मंत्री राम किशोर कावरे ने शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति को आंकने के लिये हितग्राहियों से मोबाइल पर जानकारी ली। उन्होंने आवास एवं संबल योजना की हितग्राही मतिया बाई निवासी ग्राम पंचायत मलियागुडा को मोबाइल फोन लगाकर कहा कि मैं प्रभारी मंत्री बोल रहा हूं। आपको प्रधानमंत्री आवास योजना की किश्त प्राप्त होने में कोई परेशानी तो नहीं हुई। हितग्राही ने बताया कि सभी किश्तें आसानी से मिल गई हैं। राज्य मंत्री कावरे आज जनपद पंचायत कार्यालय पाली एवं तहसील कार्यालय पाली का औचक निरीक्षण किया।
प्रभारी मंत्री ने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिये कि प्रत्येक हितग्राही की फाइल में उसका मोबाइल नंबर अनिवार्य रूप से लिखा जाये। कावरे ने तहसील कार्यालय में अविवादित नामांतरण की फाईल देखी तथा कोरोना संक्रमण के कारण लंबित राजस्व प्रकरणों को ग्रामों में राजस्व शिविर लगाकर निराकृत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अच्छा काम करने से आपकी तथा सरकार की भी छवि बनी, लोग याद करेंगे।