नेमावर हत्याकांड के पीड़ितों से मिलकर बंधाया ढांढस
न्यूज डेक्स मध्यप्रदेश
भोपाल। किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने शनिवार को नेमावर हत्याकांड के पीड़ितों से मुलाकात की। उन्होंने दुखद और ह्रदय विदारक घटना के लिए परिजनों से शोक संवेदनाएँ व्यक्त की। पटेल ने स्पष्ट किया कि हत्याकांड में संलिप्त अपराधियों को सरकार फांसी दिलवाएगी। पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान करने के साथ ही सभी आवश्यक मदद भी की जाएगी।
पटेल ने बताया कि सरकार ने नेमावर की पीड़ादायक घटना को बहुत गंभीरता से लिया है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कठोरतम कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। अपराधियों पर तत्काल शिकंजा कसते हुए गिरफ्तार किया गया। विवेचना की जा रही है। सरकार प्रकरण के त्वरित निपटारे के लिए फास्ट ट्रेक कोर्ट में केस चला रही है। पटेल ने कहा कि दोषियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्हें सख्त सजा मिलेगी, जिससे भविष्य में इस प्रकार का घृणित अपराध करने के पूर्व अपराधी हजार बार सोचेंगे।