अरुण जी ने अपना सम्पूर्ण जीवन समाज को समर्पित कर दिया-नड्डा
न्यूज डेक्स इंडिया
दिल्ली,24 अगस्त। छात्र राजनीति से भाजपा के संकट मोचक बनने तक की यात्रा तय कर पिछले वर्ष आज ही के दिन साल दुनिया से अलविदा हुए दिवंगत राजनेता स्वर्गीय अरुण जेटली की प्रथम पुण्य तिथि पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी। देशभर में उनकी पहली पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित किये गये।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वर्गीय अरुण जेटली को उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर याद करते हुए ट्वीट किया। प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘पिछले वर्ष इसी दिन हमने श्री अरुण जेटली जी को खो दिया था। मुझे अपने मित्र की सदैव बहुत याद आती है।
अरुण जी ने पूरी लगन से राष्ट्र की सेवा की। उनकी हाजिरजवाबी, बुद्धिमत्ता, कानूनी ज्ञान व समझ और शानदार व्यक्तित्व निश्चित तौर पर अत्यंत उत्कृष्ट एवं अविस्मरणीय था।’’
पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री अरुण जेटली जी की प्रथम पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर एम्स में उनकी स्मृति में ब्लड डोनेशन कैम्प का शुभारंभ किया। अरुण जी ने अपना सम्पूर्ण जीवन समाज को समर्पित कर दिया। उनका परिवार भी उनके दिखाए मार्ग पर आगे बढ़कर सदैव समाज के लिए सेवारत है।