पिछले साल 9 दिसम्बर को हुई थी वारदात-अदालत ने दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजे
न्यूज डेक्स संवाददाता
जींद।जुलाई।पिछले साल 9 दिसम्बर शाम को रोहतक रोड स्थित एक कबाड़ी की दुकान के आगे से लैक्चरर के पांव में गोली मारकर 40 हजार रुपए से भरा बैग छीनने के आरोपी बीबीपुर गांव के कर्मबीर और ढिगाना गांव के रोहित उर्फ टिंकू को सिटी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने रविवार को दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां कोर्ट के आदेश पर एक दिन के रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान आरोपियों से छिनी हुई राशि की बरामदगी की जाएगी।
गौरतलब है कि रोहतक रोड के राजकुमार ने सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह शामलो में लैक्चरर के पद पर कार्यरत है। उसका छोटा भाई सुरेंद्र रोहतक रोड स्थित नई अनाज मंडी के पास कबाड़ी की दुकान करता है। 9 दिसम्बर शाम को वह किसी कार्य से बाहर चला गया था। इस कारण वह दुकान पर बैठा था। शाम करीब साढ़े 6 बजे अपना कार्य निपटाकर कैश बैंग में डालकर दुकान सही कर चल पड़ा। इस दौरान बाइक पर 3 युवक आए।इनमें से 2 युवक उसके पास और तीसरा युवक बाइक स्टार्ट किए हुए था। दोनों युवकों ने उसे पिस्तोल दिखाते हुए कहा कि कैश दे दो।
इसके बाद एकयुवक ने पिस्तोल से उसके ऊपर गोली चला दी। गोली उसके पांव में जा लगी और वह वहीं गिर गया और दोनों युवकों ने उससे बैग छीन लिया था। बैग में 40 हजार रुपए तथा अन्य जरूरी कागजात थे। उसके द्वारा शोर मचाने पर तीनों युवक बाइक पर सवार होकर मौके से भाग गए थे। जिसको उपचार के लिएसिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे गंभीर हालत में पीजीआई रोहतक रैफर कर दिया था।
सिटी थाना पुलिस ने इस मामले में अज्ञात 3 युवकों के खिलाफ गोली मारने, पैसे छीनने के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। जांच अधिकारी एएसआई ओमप्रकाश ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में आरोपी कर्मबीर उर्फ निहाला तथा रोहित उर्फ टिंकू को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां कोर्ट के आदेश पर उन्हें एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस रिमांड के दौरान आयोपियों से छीने गए रुपए बरामद बारे पूछताछ की जाएगी।