पानीपत में भाजपा के झंडे और होर्डिंग फाड़े और इन्हें आग के हवाले कर दिया
पुलिस ने हिरासत में लिया और बस में बैठकर अज्ञात स्थान पर ले गई
अंबाला के तेपला में सीएम नहीं आए और पानीपत के कार्यक्रम में शिक्षामंत्री प्रदर्शनकारियों के आने से पहले जा चुके थे
भाजपा नेता बोले अंबाला में मुख्यमंत्री का नहीं था। कार्यक्रम,स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को आना था,उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं था,इसलिए नहीं पहुंचे
न्यूज डेक्स संवाददाता
अंबाला/पानीपत। अंबाला के तेपला और पानीपत के आर्य कालेज में आयोजित भाजपा जिला कार्यकारिणी की बैठकों का आज किसानों ने विरोध किया। यहां किसान नारेबाजी करते हुए काले झंडे लेकर पहुंचे थे। अंबाला के तेपला में आज भाजपा की कार्यकारिणी की एक बैठक वहां के निजी स्कूल में हुई, लेकिन बैठक से पहले ही किसानो ने बैठक का जमकर विरोध शुरु कर दिया और भारी संख्या में किसान सड़कों पर आ गए। किसानों का कहना था कि इस बैठक में मुख्यमंत्री हरियाणा के आने का कार्यक्रम है, जिसके चलते ये विरोध किया जा रहा है, लेकिन पुलिस प्रशासन व भाजपा के प्रदेश महामंत्री वेदपाल का कहना है कि किसानों को गलत खबर है, यहां पर मुख्यमंत्री का कोई कार्यक्रम नहीं है । उसके बावजूद भी किसानों व मौके पर मौजूद भारी पुलिस बल को आपस में कई बार भिड़ते देखा गया ।
हरियाणा में भाजपा नेताओं का विरोध किसान नेताओं द्वारा हर जगह किए जा रहा है। भाजपा के हर जिले में हो रहे कार्यक्रमों के विरोध में किसान सड़कों पर उतर आए हैं और हर जिले में भाजपा के कार्यक्रमों का विरोध किया। अंबाला के तेपला गांव में गीता विद्या मंदिर में आयोजित भाजपा के कार्यक्रम का विरोध करने के लिए किसानों ने अंबाला-यमुनानगर मार्ग पर कार्यक्रम का विरोध किया। किसानों को उम्मीद थी कि भाजपा के कार्यक्रम में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर भी आएंगे, इसी को लेकर सीएम का विरोध करने के लिए भारी मात्रा में किसान स्कूल को घेरने की कोशिश की।
किसान उग्र ना हो, इसके लिए पुलिस ने भी किसानों को रोकने का हर इंतजाम किया हुआ था । किसान नेता मलकीत सिंह ने बताया कि हमें देर रात को पता लगा था कि बीजेपी के कार्यक्रम में सीएम खट्टर पहुंच रहे हैं। सीएम का विरोध करने के लिए हम यहां पहुंचे थे। परंतु प्रशासन बोल रहा है कि सीएम नहीं आ रहे। उन्होंने कहा कि जब सीएम ने नहीं आना था फिर इतने भारी मात्रा में पुलिस का इंतजाम क्यों किया था।
अंबाला-यमुनानगर मार्ग पर तेपला में स्थित नंदलाल गीता विद्या मंदिर में भाजपा की जिला कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई थी और किसानों ने स्कूल को घेरने की कोशिश की थी। कोई अप्रिय घटना ना हो इसके लिए पुलिस का भारी मात्रा में इंतजाम किया गया था। पुलिस के इंतजाम के बारे में जानकारी देते हुए डीएसपी सुल्तान ने बताया कि स्कूल में बीजेपी का कार्यक्रम रखा गया था। इनको किसी शरारती तत्व ने गुमराह कर दिया के यहां सीएम पहुंच रहे है।
इधर पानीपत कालेज में चल रही भाजपा जिला कार्यकारिणी की बैठक में प्रदेश प्रभारी विनोद कुमार और शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर के आने की सूचना पाकर किसान वहां इनका विरोध करने पहुंचे,लेकिन इससे पहले यह दोनों नेता कार्यक्रम में शिरकत करके जा चुके थे।यहां किसानों ने जोरदार हंगामा किया और काले झंडे लेकर भाजपा सरकार और नेताओं के खिलाफ नारेबाजी की। किसानों ने यहां भाजपा के झंडे और होर्डिंग बोर्ड फाड़ कर जला डाले। पुलिस द्वारा रोके जाने पर किसानों और पुलिस बल में तीखी नोकझोक और धक्का मुक्की हुई। पुलिस के समझाने पर भी जब किसान नहीं माने तो इन्हें गिरफ्तार करके बस में बैठाकर पुलिस अज्ञात स्थान पर ले गई।