न्यूज डेक्स संवाददाता
रोहतक। सप्तक रंगमंडल रोहतक और पठानिया वर्ल्ड कैंपस सनसिटी रोहतक द्वारा 12 और 13 जुलाई 2021 को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक राष्ट्रीय थियेटर वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन में मुंबई के विख्यात रंगकर्मी देव फौजदार वहां आए प्रतिभागियों को अभिनय की बारीकियों से अवगत करवाएं गै। इस कार्यशाला में प्रतिभागियों से कोई भी फीस नहीं ली जाए गी।
सप्तक के सचिव अविनाश सैनी ने बताया की ये कार्यशाला 10से 15 साल के विद्यार्थियों के लिए सकूल कैंपस में ही आयोजित की गई है। इसमें तमाम तरह के कोरोना sop s ka खयाल रखा जाए गा वा किसी भी प्रतिभागी को बिना मास्क के प्रवेश नहीं दिया जाएगा।अविनाश ने बताया की देव फौजदार मथुरा के रहने वाले हैं और बहुत समय से मुंबई में थियेटर कर रहे हैं। Corona lockdown में उन्हों ने घुमंतु थियेटर कार्यशाला का आयोजन किया है जिसके तहत वे गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली होते हुए हरियाणा में रोहतक से प्रवेश करेंगे तथा 14 तारीख को हिसार में कार्यशाला लगाएंगे।