कोरोना काल मे सेवा की दृष्टि से पतंजलि योगपीठ का बड़ा योगदान: ईश आर्य
ऑनलाइन, ऑफलाइन योग कक्षाओं के द्वारा आम जनता से निरंतर जुड़े रहने का किया आह्वान
स्कूली शिक्षा में योग को विषय के रूप में शामिल करने पर प्रदेश सरकार का किया धन्यवाद
न्यूज डेक्स संवाददाता (Newzdex24@gmail.com)
कुरुक्षेत्र।पतंजलि योगपीठ के पांचों संगठनों के जिला प्रभारियों की एक मंडल स्तरीय ऑफ लाइन बैठक का आयोजन स्थानीय गुज्जर धर्मशाला में किया गया। जिसमे अम्बाला, पंचकूला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत व कैथल के जिला प्रभारियों ने भाग लिया। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी ईश कुमार आर्य ने कहा पतंजलि योगपीठ के पांचों संगठनों के पदाधिकारियों व सदशयों ने कोरोना काल मे निस्वार्थ सेवा भावना से कार्य किया, सेवा की दृष्टि से पतंजलि एक बड़ा संगठन है। बैठक में कोरोना काल के दौरान ऑफ लाइन, ऑनलाइन योग कक्षाएं का जिलावार ब्यौरा , सहयोग शिक्षक शिविर, डीपीई, पीटीआई ट्रेनिंग, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर व्ययामशालाओं में योग ट्रेनर उपलब्ध करवाना आदि विषयों को लेकर जिलावार ब्यौरा लिया गया।
बैठक में स्कूली शिक्षा में विषय के तौर पर योग को शामिल करने पर प्रदेश सरकार का धन्यवाद किया। इस दौरान कर्मठ कार्यकर्ताओं को अलग अलग संगठनों में दायित्व सौंपा गया, महिन्द्र कन्थला को सोशल मीडिया प्रदेश संयोजक का दायित्व दिया गया। महिला पतंजलि प्रदेश प्रभारी सत्य चौधरी ने कहा कोरोना काल योग करने से लाखों जाने बची, इस दौरान योग घर घर तक पहुंचाने के लिए महिलाओं का अहम योगदान रहा, उन्होंने योग कक्षाएं कोरोना नियमों का पालन करते हुए ऑफ लाइन लगाने पर बल दिया।बैठक को वीडियो काल द्वारा पतंजलि योगपीठ केंद्रीय प्रभारी राकेश मित्तल द्वारा भी सम्बोधित किया गया।
उन्होंने स्वस्थ, सबल, आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए पतंजलि योगपीठ से जुड़े एक एक कार्यकर्ता से आह्वान किया की स्वामी रामदेव जी के संकल्प को पूरा करने में अपने सामर्थ्य अनुसार योगदान दें।जड़ी बूटी पौधा वितरणउन्होंने कहा हर जिले में एक लाख गिलोय, तुलसी, एलोविरा इत्यादि औषधीय पौधों का वितरण 4 अगस्त आचार्य बालकृष्ण के जनदिन से पहले पहले किया जाए, आर्डर-मी ऐप, स्वदेशी अभियान को गति देने के लिए तथा आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए उपभोगताओं को स्वदेशी समृद्धि कार्ड से जुड़ने के लिए घर घर जाकर प्रेरित करना है, उन्होंने बताया कार्डधारक को आकस्मिक दुर्घटना या आकस्मिक मृत्यु पर 5 लाख तक कि राशि का बीमा भी प्राप्त होगा । इसके अतिरिक्त पतंजलि के सभी उत्पादों व औषधियों पर 5 से 12 प्रतिशत की छूट भी स्वदेशी समृद्धि कार्ड पर उपभोक्ता को उपलब्ध होगी । मंच संचालन कुलवंत सिंह प्रभारी भारत स्वाभिमान द्वारा किया गया, पाल राम मंडल प्रभारी अम्बाला द्वारा सभी का धन्यवाद किया गया।