न्यूज डेक्स संवाददाता (Newzdex24@gmail.com)
लाडवा। उस्मान के बाग का दो सेंटीमीटर का अंगूरी आम और एक फुट का हाथी झूल किस्म का आम लाडवा के आम उत्सव के आर्कषण का केंद्र बना हुआ है। इस दो सेंटीमीटर अंगूरी आम को हर कोई अपने हाथों में उठाने के लिए आतुर नजर आए। लाडवा के सेंटर फॉर सब-ट्रॉपिकल फ्रूट (इंडो इजराइल प्रोजेक्ट) में तीन दिवसीय फल उत्सव के दूसरे दिन भी सबसे छोटा व सबसे बड़ा आम देखने के लिए लोगों का तांता लगा रहा।
उन्होंने कहा कि अंगूरी आम का स्वाद चखने में काफी अच्छा है और हाथी झूल का आम चटनी व मुरबा बनाने में काम लाया जाता है। उन्होंने कहा कि अंगूरी आम का मूल्य 20 रुपए और हाथी झूल आम का मूल्य करीब 80 रुपए प्रतिकिलो मिल जाता है। इस प्रकार की किस्मों को लगाकर आत्म संतुष्टि होती है। इस प्रकार की किस्मों को लोग काफी पसंद करते है। इस आम उत्सव में भी दोनों किस्मों के आम आर्कषण का केंद्र बने हुए है।