न्यूज डेक्स संवाददाता
पिहोवा, 24 अगस्त। कोरोना वैश्विक महामारी के चलते विवाह-शादियों पर आधारित व्यवसाय से जुड़े कारोबारियों ने स्थानीय पैलेस में बैठक कर प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा कारोबार ठप्प हो चुके हैं, शादी समारोह में 50 की संख्या से बढ़ाकर 300 लोगों तक शामिल करने की अनुमति प्रदान करे। कारोबारियों और मजदूर परिवारों के पास और कोई दूसरा विकल्प न होने के कारण आज रोजी-रोटी के लाले पड़े हुए हैं, ऐसे में आर्थिक तौर पर कमर पूरी तरह टूट गई है।
बैठक में पिहोवा और इस्माईलाबाद मैरिज पैलेस एसोसिएशन, कैटर्स एसोसिएशन, डी.जे एसोसिएशन, फोटोग्राफर्स एसोसिएशन(रजि.), स्टाल्स एसोसिएशन, टैंट डीलर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन, होटल्स एसोसिएशन, टेम्परेरी लाइट्स एसोसिएशन, फ्लॉवर एसोसिएशन, बैंड एसोसिएशन आदि संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।इस मौके पर रॉयल केटर्स सुरेन्द्र चोपड़ा एवं फोटोग्राफर महिंद्र कंथला ने कहा लोकडाउन लगने से पूर्व सभी के पास विवाह शादियों की बुकिंग थी लेकिन कोरोना महामारी के चलते रद्द करनी पड़ी जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा इसके साथ साथ इससे जुड़े वेटर, हलवाई, टेंट लगाने वाले मजदूरों, वीडियो ग्राफर, फ़ोटो ग्राफर, एलबम्ब डिज़ाइनर आदि को आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ रहा है।
इस मौके पर विवाह शादियों से जुड़े कारोबारियों ने एक आवाज में कहा हम सरकार की गाइडलाइन के तहत प्रशासन के हर निर्देश का पालन करने के लिए तैयार है, उन्होंने शादी समारोह में शामिल होने की संख्या में बढ़ौतरी के साथ सरकार होटल और पैलेस कारोबार से जुड़े लोगों का बिजली बिल माफ करने सहित इस व्यवसाय के साथ जुड़े मजदूर परिवारों को आर्थिक मदद भी प्रदेश सरकार से जारी करने की मांग की। उन्होंने कहा जल्द ही जिला स्तर पर बैठक कर जिला उपायुक्त के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा