10 प्रसिद्ध चित्रकारों को सोसाइटी देगी आर के लक्ष्मण सम्मान : दीपक कौशिक
न्यूज डेक्स संवाददाता
जींद।कला के क्षेत्र में निरंतर कार्य करने वाली संस्था सोल एंड स्पीरिट आर्ट सोसाइटी अखिल भारतीय स्तर पर प्रसिद्ध व्यंग्य चित्रकार आरके लक्ष्मण के जन्म शताब्दी वर्ष को पूरे देश भर में मनाएगी। इसके तहत अनेक कार्यक्रमों का आयोजन विभिन्न प्रांतों में होगा। इसकी रूपरेखा सोमवार को आगामी वर्ष की योजना बैठक में बनाई गई। बैठक में चित्रकला कार्यशाला, बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता,ऑनलाइन कला विषयों पर वेबीनार आदि विषयों पर चर्चा हुई, साथ ही देशभर के 10 चुनिंदा व्यंग चित्रकारों को सोसाइटी आरके लक्ष्मण सम्मान इस जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में प्रदान करेगी। सोसायटी के अध्यक्ष दीपक कौशिक ने बताया कि हरियाणा प्रांत के लिए नवीन मरीचि, शिव शंकर सिंह बिहार, जम्मू कश्मीर में अमर सिंह, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी मनुक शर्मा, दिल्ली अकाश गौड़, पंजाब प्रांत के लिए रमन सिंह व उत्तराखंड में संजय कुमार कार्यक्रम प्रभारी रहेंगे।
आरके लक्ष्मण का जीवन रहा कला को समर्पित
आरके लक्ष्मण का जन्म 24 अक्टूबर 1921 को हुआ। उन्होंने अपनी चित्रकारी में आम आदमी की आशंकाओं जरूरतो, मुश्किलों और कमियों को एक कार्टून चरित्र के जरिए बताने की कोशिश की, जिसका नाम कॉमन मैन था। उन्होंने अपना पूरा जीवन कला को समर्पित किए रखा ऐसे महान व्यंग चित्रकार का जन्म शताब्दी वर्ष सोसाइटी पूरे भारत में विभिन्न कार्यक्रम करके मनाएगी।