न्यूज डेक्स संवाददाता
जींद।गुप्त नवरात्रों के दूसरे दिन महाभारत कालीन जयंती देवी मंदिर में निवार्ण मंत्रों के जाप के बीच श्री दुर्गा सप्तशती पाठ का आयोजन करने के साथ-साथ हवन यज्ञ भी किया गया। हवन यज्ञ में आहुति डालने के लिए शहर के दर्जनों श्रद्धालुओं ने शिरकत की। आरएसएस के जिला प्रचारक वीरभान आर्य, मास्टर सोमवीर, विजय सचदेवा, विशाल कामरा, फूल कुमार, अमरनाथ आहूजा, रजनीश, मनीष बंसल, सागर कौशिक सहित अन्य श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा की पूजा-अर्चना करते हुए विश्व शांति की कामना की। मंदिर के पुजारी नवीन कुमार शास्त्री ने हवन यज्ञ में आहुति डलवाने के दौरान कहा कि 23 जुलाई तक चलने वाली विशेष पूजा-अर्चना का अलग ही महत्व हैं। क्योंकि गुप्त नवरात्रों में मां की आराधना करने वालों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। पंडित नवीन शास्त्री ने बताया कि 23 जुलाई से मंदिर में सांयकाल सुख-सागर कथा का आयोजन किया जाएगा। इसमें साध्वी विमानन कथा वाचन कर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध करेंगी। इस मौके पर आरएसएस के जिला प्रचारक वीरभान आर्य ने कहा कि धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजनों में भाग लेने वाले हमेशा साकारात्मक सोचते हैं। मां जयंती के दरबार में जो धार्मिक कार्यक्रम चल रहे है, उससे निश्चित तौर पर मानव कल्याण होगा।