न्यूज डेक्स संवाददाता
जींद।एआईएसजीईएफ और सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर आगामी 15 जुलाई राष्ट्रव्यापी प्रतिरोध दिवस में अध्यापक संघ भी ताल ठोकेगा। यह निर्णय अक्षर भवन स्थित कार्यालय में हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ सम्बद्ध सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की जिला केंद्र की बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला प्रधान साधुराम तथा संचालन जिला सचिव संजीव सिंगला द्वारा किया गया।
मुख्य वक्ता के तौर पर हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के राज्य ऑडिटर वेदपाल रिढ़ाल ने कहा कि भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार सस्ती व आमजन की शिक्षा को पूंजीपतियों के हवाले कर रही है। सरकारी स्कूलों की तरफ सरकार का कोई ध्यान नहीं है, जबकि निजी स्कूलों को बढ़ावा दिया जा रहा है। शिक्षा विभाग में 35 हजार अध्यापकों के पद खाली हैं जब सरकारी स्कूलों में अध्यापक ही नहीं होंगे तो बच्चों का भविष्य कैसे सुधरेगा यह बड़ी चिंता का विषय है।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा कर्मचारियों के महंगाई भत्ता की चार किस्तों पर रोक लगाई हुई है। महंगाई भत्ता पर रोक लगाने से प्रत्येक अध्यापक को लगभग एक लाख रूपए वार्षिक का नुकसान हो रहा है। हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ मांग करता है कि कर्मचारियों का महंगाई भत्ता एरियर सहित तुरंत जारी किया जाए, ब्लॉक वर्ष 2016-2019 का एलटीसी बजट जारी किया जाए, खाली पदों पर स्थाई भर्तियां व पदोन्नतियां की जाएं, स्कूल मुखिया के हजारों पर खाली हैं उनपर शीघ्र पदोन्नति की जाए, एसीपी के हजारों केस 2-3 साल से लम्बित हैं, शीघ्र निपटान किया जाए, सभी बच्चों को मुफ्त पुस्तकें व वजीफा दिया जाये, नौकरी से निकाले गए सभी अध्यापकों की बहाली, अतिथि अध्यापकों को पक्का, एनपीएस बंद कर पुरानी पेंशन बहाल की जाए, आऊट सोर्सिंग, ठेका प्रथा, निजीकरण की नीतियों पर रोक लगाई जाए आदि मांगों को लेकर अध्यापक लाम्बद्ध हो गये हैं तथा राष्ट्रव्यापी प्रतिरोध दिवस पर बढ़चढक़र भाग लेंगे।
जिला प्रधान साधुराम ने कहा कि जेबीटी सहित सभी कटैगरियों के ऑनलाइन तबादले तुरंत किए जाएं। ऑनलाइन शिक्षा के नाम पर झूठा प्रचार करना व अध्यापकों को परेशान करना बंद किया जाए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रव्यापी प्रतिरोध दिवस की तैयारियों को तेज कर दिया है। इस अवसर पर भूप सिंह वर्मा, सत्येंद्र कुमार, महेंद्र गौतम, रोहतास आसन, शमशेर कौशिक, हैप्पी सिंह, सतेंद्र गौतम, रणधीर सिंह,मामराज जांगड़ा, सतीश कुमार, परमात्मा प्रसाद,अमरजीत, ईश्वर सैणी सहित अनेक अध्यापक उपस्थित थे।