न्यूज डेक्स संवाददाता
चंडीगढ़, 24 अगस्त। कोविड-19 महामारी के मद्देनजर सभी सुरक्षा सावधानियों का पालना करते हुए पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा के.पी सिंह ने 15वीं विधानसभा के 12वें सत्र की प्रैस कवरेज के लिए पंजाब भवन, सैक्टर-3 चंडीगढ़ को सदन का अहाता घोषित करने संबंधी नोटिफिकेशन जारी किया है। यह फैसला विधानसभा स्पीकर के नेतृत्व में हुई मीटिंग के दौरान लिया गया।
स्पीकर ने बताया कि सैशन की करवरेज करने वाले सभी पत्रकारों के लिए कोविड-19 टैस्ट करवाना अनिवार्य है। पत्रकारों को टैस्ट करवाने की सुविधा देने के लिए पंजाब भवन, सैक्टर-3, चंडीगढ़ में 25-26 अगस्त को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक विशेष कैंप लगाया जायेगा। केवल नेगेटिव रिपोर्ट वाले पत्रकारों को ही पंजाब भवन में दाखिल होने की आज्ञा होगी।
मीटिंग के बाद जानकारी देते हुए पंजाब विधानसभा के प्रवक्ता ने बताया कि पंजाब भवन के हाल के बाहर प्रत्येक टीवी चौनल के सिर्फ एक कैमरामैन और एक पत्रकार को कवरेज करने की आज्ञा होगी जहाँ से सैशन का सीधा प्रसारण किया जायेगा। हाल में कोई भी कैमरा / मोबाइल फोन लेजाने की आज्ञा नहीं होगी। उन्होंने यह भी बताया कि पंजाब विधानसभा मैंबर पंजाब भवन के खुले क्षेत्र में प्रैस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि एक संस्था के सिर्फ एक पत्रकार को कवरेज करने की आज्ञा है। पत्रकारों को सम्बन्धित संस्था के संपादक एवं ब्यूरो चीफ की सहमति से फॉर्म भरकर पंजाब विधानसभा प्रैस गैलरी समिति की सिफारिश के लिए 25 अगस्त, 2020 दोपहर 12 बजे तक जमा करवाना होगा।
——-