पत्नी सहित पांच लोग आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में नामजद
न्यूज डेक्स संवाददाता
जींद।भिवानी रोड स्थित शर्मा नगर में ससुराल से अपनी पत्नी को लेने गए युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। उसे रोहतक रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने पत्नी व उसके मायके पक्ष के लोगों पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए पत्नी सहित पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मृतक की मां सुनीता ने पुलिस में शिकायत दी है कि उसके दो बच्चे 2२ वर्षीय सचिन तथा छोटी लड़की 18 वर्षीय निशा है। उसके बेटे सचिन ने जुलाई 2020 में कौथ खुर्द हाल शर्मा नगर निवासी मुकेश के साथ लव मैरिज की थी। उसका लड़का सचिव और पुत्रवधू मुकेश दोनों उसके साथ ही रहते थे। शादी के बाद से ही उसकी पुत्रवधू मुकेश उसके बेटे के साथ लड़ती-झगड़ती थी।
उसके बाद पुत्रवधू की दादी उनके घर आकर मुकेश को यह कहकर गई थी कि तू फांसी लगा दे। करीबन एक माह पहले मुकेश लड़ाई-झगड़ा करके अपने दादा मंगल और चाचा बिंद्र के साथ अपने मायके चली गई थी। 11 जुलाई को उसका लड़का सचिन अपनी पत्नी मुकेश के पास ससुराल में गया था।
दोपहर को उसकी जेठानी भूपेंद्र नगर निवासी कृष्णा के पास सचिन के फोन से साहिल के फोन पर कॉल आई। फोन पर मुकेश बोल रही थी कि सचिन ने सल्फास की गोली खाली है। उसके बाद वह, उसके जेठ का लड़का साहिल बाइक पर सवार होकर मुकेश के घर पहुंचे। वहां से सचिन को इलाज के लिए बाइक पर निजी अस्पताल ले आए, जहां इलाज के दौरान सचिन की मौत हो गई।
तब इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल ले आई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मृतक की मां सुनीता की शिकायत पर मृतक की पत्नी मुकेश, ससुर सियाराम, दादा मंगल, दादी संतरो तथा चाचा बिंद्र के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
पति व सास के खिलाफ थाने में दी थी शिकायत, फिर खुद ली वापस
मुकेश अपने पति सचिन के साथ लड़कर घर अपने मायके चली गई थी। उसके बाद मुकेश ने महिला थाना जींद में अपने पति सचिन तथा सास सुनीता के खिलाफ शिकायत दी थी। जांच के दौरान जब पुलिस ने बुलाया तो मुकेश ने तलाक लेने की बात भी कही थी। इसके बाद महिला थाने की तरफ से एक सप्ताह का समय दिया गया था। एक सप्ताह बाद मुकेश ने अपनी शिकायत अपने आप वापस ले ली थी।
थाना प्रभारी की प्रतिक्रिया
थाना सिटी के जांच अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि शर्मा नगर निवासी युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया था, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने ससुराल वालों पर आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने के बयान दिए हैं। इस पर पत्नी सहित पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।