प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया शोक,मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार देने की घोषणा
न्यूज डेक्स इंडिया
दिल्ली। सोमवार को देश के तीन राज्यों में आसमानी बिजली कहर बरपाते हुए 73 लोगों और 200 से ज्यादा मवेशी मारे गए। इस घटना तीन तीनों प्रांतों में जान और माल दोनों को बड़ी क्षति पहुंचाई है। ताजा सूचना के अनुसार उत्तर प्रदेश में 41, राजस्थान में 20 और और मध्य प्रदेश में 11 लोगों की मौत हुई है, जबकि 60 से ज्यादा लोग बुरी तरह से झुलसे गए। इनमें राजस्थान में 35,मध्यप्रदेश में 13 और उत्तरप्रदेश में 22 से ज्यादा लोगों के झुलसे हैं।उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा 14 मौतें प्रयागराज में हुई हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिन इलाकों में आसमानी बिजली गिरी है और जान माल की क्षति पहुंची है,उस पर गहरा दुख जताया। उन्होंने पीड़ितों के लिये अनुग्रह राशि की भी घोषणा की। प्रधानमंत्री कार्यालय की एक ट्वीट में कहा गया है, कुछ भागों में बिजली गिरने से होने वाला जानी नुकसान दुखद है। राज्य सरकार पीड़ितों को हर संभव सहायता प्रदान करेगी। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आपदा कोष से मृतकों के करीबी परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की राशि दी जायेगी।