प्रसिद्ध पर्यटक स्थल भागसूनाग में बादल फटा,कई दुकानें,घर और गाड़ियां भी बह गई
यूपी,मध्यप्रदेश और राजस्थान में आसमानी बिजली ने कहर बरसाया और हिमाचल प्रदेश में बादलों ने मचाई तबाही
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने स्थानीय लोगों और पर्यटकों से अपील,नदियों और नालों से रहें दूर
न्यूज डेक्स हिमाचल
शिमला,कांगड़ा। तीन राज्यों में आसमानी बिजली का कहर और हिमाचल में बादलों ने तबाही मचाई। हिमाच प्रदेश में कई जगहों पर भारी बारिश और बादल फटने की घटना से स्थानीय लोग और पर्यटक सहमें हुए हैं। दिन में प्रसिद्ध पर्यटक स्थल भागसूनाग में बादल भटने और कई दुकानों,कुछेक घरों और गाड़ियों के बह जाने की भी सूचना है। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने सोमवार को प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में भारी वर्षा और बादल फटने की संभावित घटनाओं से हुए नुकसान पर चिंता व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी जिला प्रशासन को प्रभावित क्षेत्रों में अविलंब राहत और बचाव कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्थानीय लोगों और पर्यटकों से नदी-नालों के किनारे नहीं जाने का आग्रह किया है, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की संभावना से बचा जा सके।
वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश को लेकर चिंता व्यक्त की है।उन्होंने कहा कि स्थिति पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। अपने एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा, “भारी बारिश के कारण हिमाचल प्रदेश की स्थिति पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। विभिन्न प्राधिकरण राज्य सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। हरसंभव सहायता प्रदान की जा रही है। मैं प्रभावित इलाकों के लोगों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं।”