रणदीप सिंह सुरजेवाला, महासचिव, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा जारी वक्तव्य
हरियाणा को रोजगार व राजस्व का होगा नुकसान
न्यूज डेक्स संवाददाता
चंडीगढ़।कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा के इतिहास में एक दुःखद और दुर्भाग्यपूर्ण दिन है, क्योंकि भाजपा-जजपा सरकार ने मनोहर लाल खट्टर औऱ दुष्यंत चौटाला की सरकार ने हरियाणा के मदर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स को हरियाणा से धकेलकर दूसरे प्रांतों में भेजने का काम किया है। अगर हरियाणा में ऑटोमोबाइल सेक्टर, जिसके लिए हरियाणा जाना जाता है, उसका मदर यूनिट ही धक्के देकर आप प्रदेश से निकाल देंगे, तो कहाँ से उद्योग धंधा आएगा, कहां से राजस्व आएगा और कहाँ से हमारे बच्चों को रोजगार मिलेगा और कैसे हरियाणा उद्योग के क्षेत्र में शिरोमणी बनेगा।
उन्होंने कहा कि आज एक सनसनीखेज खबर आई है कि मारूति उद्योग लिमिटेड की हिंदुस्तान में सबसे अधिक बिकने वाली कारों में से एक मारूति डिजायर कार को हंसलपुर गुजरात में बनाया करेगा, जो अब तक मानेसर में बनती आई है। जबसे मनोहर लाल खट्टर जी और भाजपा ने शासन संभाला है, हरियाणा से मारूति को धकेला जा रहा है, गुजरात की ओर।जैसे ही कांग्रेस की सरकार हरियाणा में गई, तो मारूति ने सुजुकी मोटर्स गुजरात (एसएमजी) के नाम से एक नई कंपनी बनाई। ये सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन जापान की सीधे सब्सिडरी है और ये अब तक गुजरात में तीन फैक्ट्रियाँ लगा चुकी है।
उन्होंने कहा कि सबसे पहले बलेनो और स्विफ्ट कार, जो हरियाणा में बनती थी, उनको गुजरात भेज दिया गया। प्लांट ‘ए’ लगा, हंसलपुर गुजरात में फरवरी, 2017 में। प्लांट ‘बी’ लगा, जनवरी, 2019 में, और प्लांट ‘सी’ या प्लांट ‘तीन’ अब लगा है, अप्रैल 2021 में। पहले बलेनो गई, फिर स्विफ्ट गई और अब डिजाय़र कार भी चली गई। जो लगभग 8 लाख कारें प्रति वर्ष हरियाणा में बनती थी, अब उन सबकी मैन्युफैक्चरिंग गुजरात भेज दी गई।
सुरजेवाला ने मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए सवाल उठाया कि मनोहर लाल खट्टर साहब, आप कर क्या रहे हैं? दुष्यंत चौटाला जी, आप कर क्या रहे हैं? मुख्यमंत्री तो निवेश लाने अमेरिका और कनाडा जाते हैं, जापान और दुबई जाते है, सिंगापुर जाते हैं, हॉंग-कॉंग जाते हैं और हरियाणा की जो अपनी मदर यूनिट है मारूति की फैक्ट्री, जिसके लिए हरियाणा जाना जाता है, वहाँ की 8 लाख सालाना कारों की मैन्युफैक्चरिंग आप दूसरे प्रांतो में भेज रहे हैं। अब स्विफ्ट भी, बलेनो भी और अब डिजायर कार, जो हिंदुस्तान की सबसे अधिक बिकने वाली कार है, पिछले कई साल से 2 लाख कार प्रतिवर्ष अकेले डिजायर मॉडल बिकी, वो भी आपने भेज दी। तो हरियाणा के उद्योग और धंधे का क्या होगा? हरियाणा में निवेश का क्या होगा? हरियाणा में रोटी-रोजगार का क्या होगा और वो मदर यूनिट, जो कांग्रेस पार्टी लेकर आई थी, जिससे हरियाणा की पहचान बनी, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, मेवात, धारूहेड़ा, गुड़गांव, ये सारा इलाका, जो मानेसर, ये सारा इलाका उठा ही इसलिए कि मारूति सुजुकी और उसकी एंसिलरी यहाँ आई औऱ फिर अन्य उद्योग आए।जब 8 लाख कारों की प्रोडक्शन अब गुजरात में होगी, हरियाणा के बजाय, तो एंसिलरी इंडस्ट्री भी चली जाएगी, तो हमारे बच्चों की रोटी और रोजगार भी जाएगा और हमारा निवेश भी जाएगा? क्या इसका जवाब मुख्यमंत्री देंगे?