बलभगढ़ के डीसीपी अर्पित जैन को जिला सिरसा की कमान सौंपने के आदेश जारी
आदेशानुसार सिरसा पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह का तबादला आईआरबी भोंडसी किया गया है।
न्यूज डेक्स संवाददाता
सिरसा। हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर की गाड़ी पर एक दिन पहले किसानों द्वारा किए गए पथराव और गाड़ी के शीशे तोड़ने घटना के अगले रोज पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह के अचानक तबादले आदेश जारी हुए हैं। उनकी जगह आईपीएस अर्पित जैन जिला सिरसा के नए पुलिस कप्तान होंगे।।
रविवार को भाजपा के एक कार्यक्रम में शिरकत करने आए डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा के खिलाफ नारेबाजी के साथ सरकार विरोधी नारे लगाते हुए किसानों ने उनकी गाड़ी पर पथराव कर दिया था। इस पथराव में डिप्टी स्पीकर और उनका स्टाफ सहित सिक्योरिटी गार्ड बाल बाल बचे थे।
किसान आंदोलन के चलते हुए इस हंगामें की गूंज चंडीगढ़ तक पहुंची,क्योंकि मौके से ही कई वीडियो सोशल मीडिया और मुख्यधारा के मीडिया में वायरल होते देखी गई थी। इधर सोमवार को आईजी राकेश आर्य भी सिरसा जांच के लिए पहुंचे थे।
वहीं देर शाम को सिरसा के पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह का तबादला कर दिया गया है उनकी जगह बलभगढ़ के डीसीपी अर्पित जैन को जिला की कमान सौंपने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।जारी आदेशानुसार सिरसा पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह का तबादला आईआरबी भोंडसी किया गया है।