पिछले वर्ष सोनी टीवी पर कपिल शर्मा शो में क्रिकेट वर्ल्ड कप विजेता टीम के साथ दिखे थे यशपाल शर्मा
न्यूज डेक्स इंडिया
दिल्ली।क्रिकेट वर्ल्ड कप-1983 विजेता भारतीय टीम का हिस्सा रहे पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा का आज सुबह 66 वर्ष की उम्र में ह्रदयगति रुक जाने की वजह से निधन हो गया। यशपाल ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर में 37 टेस्ट मैचों में 1606 रन और 42 वनडे में 883 रन बनाए थे। पहली बार भारत को विश्व कप 1983 में हासिल हुआ था। इस विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में उनकी अर्धशतकीय पारी क्रिकेट प्रेमियों को हमेशा याद रहेगी।
वे क्रिकेट राष्ट्रीय चयनकर्ता भी रह चुके हैं,टीवी डिबेट में अक्सर दिखने वाले कमेंटेटर यशपाल शर्मा के निधन पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और महान क्रिकेटर कपिल देव,सुनील गावस्कर सहित देश-दुनिया के क्रिकेट प्रेमियों और राजनेताओं और क्रिकेट जगत की दिग्गज हस्तियों ने शोक प्रकट किया है।
वे अपने पीछे परिवार में पत्नी, दो पुत्रियां और एक पुत्र छोड़ गए हैं।कपिल देव ने उन्हें याद करते हुए कहा है कि जब भारत ने 1983 में पहली बार विश्वविजेता टीम वेस्टइंडीज को हराकर विश्व कप जीता था,तब यशपाल शर्मा भारत की उस विजेता टीम के सदस्य थे। उन्होंने यशपाल शर्मा के भारतीय क्रिकेट में अहम योगदान को याद किया। पिछले वर्ष यशपाल शर्मा सोनी टीवी के बहुचर्चित कामेडी प्रोग्राम कपिल शर्मा शो में विश्व कप-1983 की विजेता पूरी टीम के साथ नजर आए थे।