पंचकूला,24 अगस्त।
शहीद भगत सिंह जागृति मंच पंचकूला के सौजन्य से सोमवार 24 अगस्त को शहीद भगत सिंह चौक पर शहीद शिवराम राजगुरु का 112वां जयंती कार्यक्रम आयोजित किया गया।मंच के पदाधिकारियों द्वारा शहीद शिवराम राजगुरु को माल्यार्पण व पुष्पांजलि के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। मंच के अध्यक्ष जगदीश भगत सिंह ने शहीद राजगुरु के जीवन के बारे में बताते हुए कहा कि शहीद राजगुरू, शहीद भगत सिंह, शहीद सुखदेव व शहीद चंद्रशेखर आजाद आदि क्रांतिकारियों के सहयोगी थे, जिन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ भारत को स्वतंत्र कराने में अपने प्राणों की आहुति दी ।राजगुरु का जन्म 24 अगस्त 1908 को पुणे के गांव खेड़ा में हुआ था और 23 मार्च 1931 को शहीद भगत सिंह व सुखदेव के साथ फांसी दी गई थी। इस दौरान मंच के उपाध्यक्ष ऋषि गुप्ता ने राजगुरु अमर रहे, इंकलाब जिंदाबाद, भारत माता की जय के नारे लगा कर माहौल को देश भक्ति में रंग दिया। इस अवसर पर मंच के अध्यक्ष जगदीश भगत सिंह, उपाध्यक्ष ऋषि गुप्ता, सचिव अक्षय मदान, सह सचिव गौरव मलिक, मनमोहन कंबोज, शिनू केडिया, बेबी, प्रियंका रोहिल्ला भी मौजूद रहे।