न्यूज डेक्स हरियाणा
चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने राज्य के महाविद्यालयों व विश्वविद्यालयों को विद्यार्थियों की शंका का समाधान करने (डाऊट क्लासेस), प्रयोग के लिए लैबोरेट्रीज (प्रैक्टिल क्लासेस) व प्रायोगिक परीक्षा तथा अन्य ऑफलाइन परीक्षाओं के लिए खोलने की अनुमति दे दी है, बशर्ते संस्थान में सोशल डिस्टेंसिंग नियमों तथा भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी एसओपीज (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर) का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए। संस्थानों के परिसरों को नियमित तौर पर सैनेटाइज किया जाएगा। हरियाणा के उच्चतर शिक्षा विभाग के प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि महाविद्यालयों व विश्वविद्यालयों में छात्रावासों केवल उन्हीं विद्यार्थियों के लिए खोला जाए जो परीक्षाओं में शामिल होंगे।