न्यूज डेक्स संवाददाता
जींद।शिवपुरी कालोनी में रहने वाली युवती तथा उसके ननदोई ने अपने-अपने घर में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। परिजनों ने किसी प्रकार के झगड़े या फिर किसी बात के होने से साफ इंकार किया है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल ले आई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।
पुलिस ने फिलहाल 174 के तहत कार्रवाई की है।शिवपुरी कालोनी निवासी रवि की 20 वर्षीय पत्नी परमजीत तथा उसका ननदोई 32 साल के रिंकू उर्फ संजय के शव मंगलवार सुबह उनके घरों में फंदे पर लटके मिले। परमजीत ने 3 माह पहले रवि के साथ लव मैरिज की थी। घटना के दौरान परमजीत के साथ उसका पति रवि कमरे में सोया हुआ था। अल सुबह जब रवि की नींद खुली तो परमजीत फंदे पर लटकी देखकर चिल्लाया। उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर दूसरे कमरे में सो रहे उसका पिता राममेहर और बहन अंजू मौके पर पहुंचे और उसको फंदे से उतारा। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
परमजीत की आत्महत्या के बाद परिवार के लोग सुबह जब रवि के जीजा संजय उर्फ रिंकू को बुलाने के लिए उनके घर पर गए तो मकान अंदर से बंद था। जब दीवार कूदकर अंदर गए तो वह भी पंखे पर फांसी पर लटका हुआ था। रवि के पिता राममेहर ने बताया कि उनके परिवार में किसी प्रकार का कोई झगड़ा नहीं था, लेकिन उसकी पुत्रवधू परमजीत और दामाद संजय द्वारा आत्महत्या करना उनकी समझ से परे है। उसके दामाद संजय के साथ उनकी नहीं बनती थी और ज्यादा आना जाना भी नहीं था।संजय उर्फ रिंकू अपने मकान में अकेला था। उसकी पत्नी अंजू अपने भाई रवि के पास मायके आई हुई थी। दोनों ने अपने-अपने घर में फांसी क्यों लगाई।
इसके पीछे क्या कारण रहे इसका खुलासा नहीं हो पाया। परिजन तथा पड़ोसी दोनों परिवारों के बीच तालमेल भी अच्छा नहीं बता रहे थे। मृतकों के ससुर राममेहर ने बताया कि उसके दामाद रिंकू उर्फ संजय के साथ उनकी नहीं बनती थी और ज्यादा आना जाना भी नहीं था जबकि पुत्रवधु परमजीत सोमवार देर शाम तक बिल्कुल ठीक थी। दोनों द्वारा अलग-अलग स्थानों पर अपने मकानों में फांसी लगाकर आत्महत्या करना उसकी समझ से परे है।
परमजीत ने किया था प्रेम विवाह तो संजय किराये के मकान में रह रहा था
राखी गढ़ी निवासी 20 वर्षीय परमजीत ने 3 माह पहले ही शिवपुरी कालोनी निवासी रवि के साथ प्रेम विवाह किया था। उसके बाद से ही वह शिवपुरी कालोनी में रहने लगे थे। वहीं छापर हाल शिवपुरी कालोनी निवासी व मृतका परमजीत के ननदोई संजय उर्फ रिंकू शिवपुरी कालोनी में किराये के मकान में रहता था। वह पिछले कुछ समय से गांव से अपना घर बेचकर यहां किराये पर रह रहा था।
चिकित्सक बोर्ड से कराया पोस्टमार्टम
इस मामले में महिला के परिजनों ने कुछ शक भी जाहिर किया और पुलिस से इंसाफ की मांग की। इस पर सिटी थाना पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों का चिकित्सक बोर्ड से पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।-परिजनों ने नहीं लगाए आरोप-युवती और उसके ननदोई द्वारा एक साथ आत्महत्या के मामले में परिजनों ने किसी प्रकार के कोई आरोप नहीं लगाए हैं। इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। परिवार के सदस्यों से पूछताछ की जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।डॉ. सुनील कुमार, सिटी थाना प्रभारी, जींद