भारत विकास परिषद रोहतक शाखा द्वारा कोरोना महामारी में स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
6 स्कूलों के 148 बच्चों ने प्रतियोगिता में लिया हिस्सा
न्यूज डेक्स संवाददाता
रोहतक। भारत विकास परिषद रोहतक शाखा द्वारा कोरोना महामारी में कैसे रहे सुरक्षित स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता में 6 स्कूलों के 148 बच्चों ने हिस्सा लिया बाबा मस्तनाथ स्कूल की 9वी क्लास की छात्रा परिना गुप्ता ने “देखो कहीं ना हो जाओ लेट, वैक्सीन है कोरोना का हेलमेट” स्लोगन लिखकर प्रथम पुरस्कार हासिल किया मॉडल स्कूल के 8वी क्लास के माधव मित्तल ने “2 गज की दूरी का रखो ध्यान, यही है कोरोना का समाधान” वैश्य कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्रा सोनू ने “सामाजिक दूरी लगातार, सावधानी हमारा हथियार, चीजें छूते हम हजार, हाथ धोना बार-बार” स्लोगन लिख प्रथम पुरस्कार हासिल किया।
प्रतियोगिता में स्वामी नितानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल की वृंदा शिक्षा भारती रामनगर स्कूल की कनिका व सातवीं क्लास के आलोक ने भी प्रथम पुरस्कार हासिल किया शिक्षा भारती स्कूल में आयोजित सम्मान समारोह में द्वितीय तृतीय वर्ष कंसोलेशन पुरस्कार देकर छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रखी गई थी कार्यक्रम संयोजक अशोक गुप्ता ने कहा कि परिषद क्रोना महामारी से लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कर रहा है। इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक अशोक गुप्ता ,शाखा अध्यक्ष लोकेश जैन, शाखा सचिव विक्रांत शर्मा, आनंद कुमार गर्ग, अनुराग जैन,संजय भाटिया, रजत जैन ,चंद्र कान्त सिक्का,मधु गुप्ता, आशा सिक्का ,मुख्य रूप से उपस्थित रहे।