यौन उत्पीडऩ एक्ट को लेकर स्टाफ के अधिकारियों व कर्मचारियों को दी जानकारी
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। जिला नगर आयुक्त भारत भूषण गोगिया ने कहा कि नगर परिषद कार्यालय के प्रत्येक कक्ष में सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाएगी। इसलिए नप कार्यालय के प्रत्येक कक्ष में सीसीटीवी कैमरे लगाने के आदेश दिए गए है। इन कैमरों को जल्द से जल्द कार्यालयों में लगा दिया जाएगा। इससे अधिकारियों, कर्मचारियों की कार्यशैली में सुधार आने के साथ-साथ सरकार के पारदर्शी प्रणाली को भी बल मिलेगा।
डीएमसी भारत भूषण गोगिया बुधवार को देर सायं नप कार्यालय में यौन उत्पीडऩ एक्ट की प्रशिक्षण कार्यशाला में बोल रहे थे। इससे पहले महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से नगर परिषद कार्यालय के सभागार में यौन उत्पीडऩ को रोकने तथा इससे सम्बन्धित एक्ट के बारे में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में डीएमसी भारत भूषण गोगिया ने मुख्य रुप से यौन उत्पीडऩ को रोकने तथा इससे सम्बन्धित एक्ट के बारे में विस्तार से नप कार्यालय की महिला कर्मचारियों और फिर संयुक्त रुप से पूरे स्टाफ को जानकारी देते हुए कहा कि एक्ट के प्रावधान के अनुसार कार्यस्थल पर यौन उत्पीडऩ को कैसे रोका जा सकता है और एक्ट के अनुसार इस अपराध के लिए सजा के क्या-क्या प्रावधान है।
इस कार्यशाला में महिला एवं बाल विकास विभाग की नीतू सहित अन्य विशेषज्ञों ने भी यौन उत्पीडऩ विषय पर अपने विचार रखे। डीएमसी ने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से भी दिशा-निर्देश है कि प्रत्येक कार्यालय में यौन उत्पीडऩ को रोकने के लिए एक कमेटी के साथ-साथ अन्य प्रावधान किए जाए। वर्तमान समय में सरकारी कार्यालयों में सीसीटीवी कैमरों का प्रत्येक कक्ष में होना बहुत जरुरी है।
इसलिए नप कार्यालय के प्रत्येक कक्ष में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इस से भी यौन उत्पीड़ऩ जैसे अपराधों पर अंकुश लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद कार्यालय में सभी अधिकारी और कर्मचारी एक अच्छा माहौल तैयार करे, जिस माहौल में सभी एक परिवार की तरह रहे और सभी दु:ख-सुख में एक-दूसरे का साथ दें और किसी के मन में भी मन मुटाव ना रहे। इस मौके पर केएल बठला सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।