न्यूज डेक्स संवाददाता
सफीदों। हरियाणा बिजली पेंशनर्ज वेलफेयर एसोसिएशन सफीदों यूनिट की मासिक बैठक नगर के 33केवीए पावरहाउस प्रांगण में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता श्रीपाल सिंह तथा संचालन राजेंद्र वशिष्ठ ने किया। बैठक में साहब सिंह शर्मा गोहाना, ओमप्रकाश पानीपत, जयपाल असंध, शोभनाथ थर्मल पानीपत, रामनिवास शर्मा जींद ने विशेष तौर पर भाग लिया।
अपने संबोधन में राजेंद्र वशिष्ठ ने कहा कि माख्र्च 2020 कोरानाकाल में सफीदों यूनिट के पैंशनर्ज ने धन एकत्रित करके सरकार को 251000 रूपए का चेक सहायता राशि के रूप में दिया था। फिर भी सरकार ने पैंशनर्ज का एरियर 18 माह के लिए रोक दिया। पैंशनर्ज ने सरकार से मांग की कि सरकार की कही हुई अवधि अब पूरी हो चुकी है और अब वह एरियर का तत्काल भुगतान करें। बैठक को ईश्वर लांबा, जिले सिंह, कलीराम व सीआर रोहिल्ला ने भी संबोधित किया।