न्यूज डेक्स संवाददाता
बाबैन। भाजपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के पूर्व कार्यकारिणी सदस्य डॉ. गणेश दत्त ने कहा कि प्रदेश में मुखयमंत्री मनोहर लाल की सरकार जनहित की योजनाओं से बुनियादी जरूरतों को पूरा करने का कार्य कर रही है। सरकार ने लोगों के सामाजिक, आर्थिक उत्थान के लिए और कोरोना काल में हुए नुक्सान को पूरा करने के लिए भी कार्य किया है। डा. गणेश दत्त बाबैन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होनें कहा कि सरकार की नीतियों से उद्योगपतियों में विश्वास बढ़ा है जिस कारण नये-नये उद्योग लगाने के लिए उद्योगपति सरकार के सपर्क में हैं।
उन्होनें कहा कि मनोहर सरकार की औद्योगिक नीति व सिंगल विंडों सिस्टम इसके लिए कारगर साबित हो रहा है। इससे प्रदेश में युवाओं में रोजगार के अवसर बढेंगें। यही नहीं सरकार ने युवाओं का कौशल विकास, प्रशिक्षण करके भी अनेक रास्ते खोले हैं। उन्होनें कहा कि हर नल से जल पहुंचाने की योजना से गांव-गांव में पीने के पानी की उपलब्धता होगी। प्रदेश में 16350 तालाबों का सुधारीकरण, मेरा पानी मेरी विरासत के अन्तर्गत जल संरक्षण, जल संवर्धन हेतू लोगों में जागरूकता और किसानों को धान के स्थान पर अन्य फसल के उत्पादन पर प्रति एकड 7000 रूपये प्रोत्साहन राषि दे रही है जिससे भूगत जल में सुधार होगा और 1000 वोरवैल लगाकर सरकार भूगत जल में सुधार कर रही है।
उन्होनें कहा कि सरकार ने किसानों को प्रधानमंत्री किसान निधि के अन्तर्गत 1942000 किसानों को 2595 करोड रूपये, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में 3961 करोड रूपये, भावान्तर भरपाई योजना में 4784 किसानों को 10 करोड 12 लाख रूपये व एक मुस्त निपटान में 410000 किसानों को राहत राशि प्रधान की है। सरकार की नीयत और नीति के कारण ही प्रदेश की जनता में विश्वास बढ रहा है। जिससे विपक्षी दलों में बेचैनी हो रही है और वे अपने स्वार्थ के लिए अनाप-शनाप ब्यानबाजी करके गुमराह करने की फिराक में ही रहते हैं। उन्होनें कहा कि हम सब सरकार की नीतियों के साथ-साथ कोरोना से सुरक्षित रहने के लिए भी जनता में जागरूकता करें ताकि हर कोई सामाजिक दूरी, मास्क लगाना व हाथों को सैनेटाईज करना सुनिश्चित करे। इस अवसर पर हंसराज भालड, बलदेव सिंह, अभि, प्रिंस, विषाल, राजू सहित कई लोग उपस्थित रहे।