बरसाती पानी के बीच खड़े होकर की नारेबाजी, नागरिक अस्पताल में पुलिस बल तैनात
न्यूज डेक्स संवाददाता
जींद।बडऩपुर हैड के पास सिरसा ब्रांच नहर में मिले सुंदरपुर गांव निवासी नवीन के शव के मामले में बुधवार को परिजनों ने नागरिक अस्पताल में जमकर हंगामा किया। परिजनों ने आरोप लगाया कि गोल गप्पे की रेहड़ी लगाने के लिए नवीन ने गांव के ही जोगेंद्र से पांच हजार रुपए उधार लिए थे। उधार लिए गए रुपए के बदले में जोगेंद्र के खेतों में बनाए जा रहे कमरे पर मजदूरी करता था। इसी के चलते नवीन की हत्या की गई है। मृतक का शव मंगलवार शाम को बडऩपुर हैड के पास मिला था। परिजनों ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम जींद के सरकारी अस्पताल में कराने की मांग की, जिस पर बुधवार को शव को जींद के सरकारी अस्पताल लाया गया।
यहां पर शव की हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने फोरेंसिक एक्सपर्ट न होने का हवाला देते हुए उसे रेफर कर दिया, लेकिन परिजन यहां पर ही पोस्टमार्टम कराने पर अड़े रहे। परिजनों ने सिविल अस्पताल में बरसाती पानी के बीच में खड़े होकर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। डीएसपी साधुराम व अन्य अधिकारियों ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने। समाचार लिखे जाने तक परिजन जींद में ही पोस्टमार्टम कराने, आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी करने, परिजनों को दस लाख रुपए मुआवजा, सरकारी नौकरी तथा शस्त्र लाइसेंस देने की मांग पर अड़े हुए थे।
मामले की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल में पुलिस बल तैनात कर दिया गया।-ये है पूरा मामला-12 जुलाई को सुंदरपुरा गांव निवासी नवीन ने उनकी रिश्तेदारी में गांव किनाना में शादी समारोह में जाना था। इसलिए नवीन ने जोगेंद्र को फोन करके बता दिया कि वह आज काम पर नहीं आएगा। थोड़ी ही देर के बाद जोगेंद्र मोटरसाइकिल लेकर आया और जबरदस्ती नवीन को उस पर बैठा लिया। जब उसकी मां संतोष ने विरोध किया तो उसके साथ गाली गलौच किया। जब परिवार के दूसरे लोगों ने नवीन के पास फोन किया तो उसने बताया कि आरोपी जोगेंद्र व राजमिस्त्री गुरदेव उसको आने नहीं दे रहे हैं और मारपीट की जा रही है। इसका पता चलते ही जब परिवार के लोग खेतों में गए तो नवीन वहां पर नहीं था।
आरोपियों ने कहा कि नवीन तो वहां से जा चुका है, लेकिन उसका फोन नहीं मिल रहा था। जब वह उसको तलाश रहे तो नहर पर उसकी चप्पल मिली। आरोपियों ने कहा कि पानी पीते समय नवीन नहर में गिर गया और उसमें डूब गया है। इसके बाद उसकी नहर में तलाश शुरू की और दूसरे दिन मंगलवार को गांव बडनपुर हैड के पास शव मिला।-मां ने लगाए हत्या करने के आरोप-मृतक की मां संतोष ने बताया कि नवीन के मुंह व दूसरी जगह पर चोट के निशान है। इसलिए आरोपी जोगेंद्र व गुरदेव ने उसकी हत्या करके शव को नहर में फेंका है। पुलिस ने जोगेंद्र व गुरदेव के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।