बाल केंद्रित क्रिया आधारित शिक्षण ही सर्वश्रेष्ठ शिक्षण
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। गीता निकेतन विद्या मंदिर सेक्टर-3 विद्यालय में बच्चों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन क्रिया आधारित गतिविधियां करवाई गई। कक्षा द्वितीय व तृतीय के छात्रों ने नैपकिन फोल्डिंग गतिविधि की व कक्षा चतुर्थ और पंचम के छात्रों ने सैंडविच बनाया और सुंदर साज-सज्जा की कक्षा अष्टम सप्तम और अष्टम के छात्रों ने सलाद सज्जा गतिविधि की ।
इन सब गतिविधियों का आयोजन इस तथ्य को ध्यान में रखकर किया गया कि जीवन के कार्यों को आसान बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की तकनीक आनी चाहिए और उस में प्रयुक्त होने वाले यंत्रों को चलाने की कुशलता भी आवश्यक है और ऐसा करना के लिए सक्षम शरीर और एकाग्र मन होना चाहिए। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सुमित कुमार जी ने कहा कि हाथ से काम करना, उपयोगी वस्तुएं बनाना, उत्कृष्ट वस्तुओं का निर्माण करना, कोई भी विषय प्रयोग एक रुप से सिखाना आदि यह गतिविधियां प्राथमिक शिक्षा का प्राण है और छात्रों को करके सीखने का अवसर मिलना चाहिए।