न्यूज डेक्स संवाददाता
बाबैन। आज कांग्रेस पार्टी के द्वारा डीजल, पट्रोल के बढ़ दामों को लेकर बाबैन के पट्रोल पंप पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। यह कार्यक्रम लाडवा विधायक मेवा सिंह के आहन पर कार्यकत्र्ताओं के द्वारा चलाया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बाबैन के पूर्व ब्लाक प्रधान जयपाल पांचाल ने की। जयपाल पांचाल ने बाबैन में पत्रकारों से बातचीत करत हुए कहा कि आज कांग्रेस पार्टी के द्वारा डीजल व पट्रोल के बढ़ हुए दामों को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया हुआ है जिसमें आम जन में सरकार के प्रति गहरा रोष प्रकट हो रहा है।
जयपाल पांचाल ने कहा कि आज पट्रोल 100 रूपए पार, खाने का तेल 200 पार,खाना पकाने का तेल (रसोई गैस) 850 पार ऐसी रही बेशर्म और महंगी मोदी सरकार। उन्होंने कहा कि आज दिल्ली सहित 200 से अधिक शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रूपए प्रति लीटर को पार कर गई है। डीजल की कीमत 90 रूपए प्रति लीटर को छू रही है। 1 जनवरी, 2021 से 7 जुलाई, 2021 तक ही मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीज़ल की कीमत 69 बार बढ़ाई।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पेट्रोल पर एक्साईज़ ड्यूटी 7 साल में 258 प्रतिशत बढ़ाई और डीज़ल पर 820 प्रतिशत बढ़ाई और मई, 2014 में पेट्रोल पर केंद्रीय एक्साईज़ ड्यूटी 9.20 प्रति लीटर थी, जो आज 23.78 प्रति लीटर है। उन्होंने कहा कांग्रेस-यूपीए सरकार के मुकाबले मोदी सरकार के सात साल के कार्यकाल में कच्चे तेल के दाम साल दर साल घटते गए और 140 करोड़ देशवासियों की जेब काटकर पेट्रोल-डीज़ल के दाम बढ़ते गए।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के साथ राज्य सरकार भी टैक्स (वैट) में कटौती करके प्रदेश की जनता को राहत दे। क्योंकि तेल के दाम बढऩे से खेती, ट्रांसपोर्ट समेत हर काम की लागत बढ़ गई है। मेवा सिंह ने कहा कि मंहगाई की मार ने लोगों की कमर तोड़ कर रख दी है आम आदमी का जीना मुहाल हो गया है। उन्होंने कहा कि इस बार करियाने के सामान, सब्जीयां, फल 100 से 200 प्रतिशत बढ़ चुके है जिससे प्रदेश की जनता बेहद परेशान है। इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रधान राकेश अग्रवाल, धर्मबीर बाबैन, संजीव भूखड़ी, मुकेश शर्मा भगवानपुर, रामपाल सैनी, मामचंद प्रजापत, श्याम सिंह रामपुरा, निर्मल सिंह, प्रवीन सिंगला व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।