पिपली से थर्ड गेट तक सडक़ निर्माण कार्य की देरी और गुणवत्ता को लेकर होगी जांच:सुधा
विधायक सुभाष सुधा ने जनता की भावनाओं को पत्र के माध्यम से रखा मुख्यमंत्री के समक्ष
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दिए जांच के आदेश, लोक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सौंपेंगे रिपोर्ट
सात साल पहले पिपली-थर्ड गेट सडक प्रोजेक्ट की घोषणा स्वयं मुख्यमंत्री ने 4 जून 2015 को की थी
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र की एक सड़क है पिपली जीटी रोड से कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के थर्ड गेट तक,जोकि बीरबल की खिचड़ी की तरह बन रही है। इस सड़क की तुलना बीरबल की खिचड़ी से इसलिए की जा रही है,क्योंकि वर्षों से इस सड़क का काम अटका है और कछुआ चाल से चल रहा है। सड़क की लंबाई 10 किलोमीटर से भी कम है। कई लोग इस सड़क की दुर्दशा से हादसों के शिकार हो चुके हैं। हादसों की चीख पुकार के बाद सड़क के निर्माण में हो रहे विलंब के लिए फटकारें भी लगाई गई,मगर काम ठेकेदारों और कई कारणों से अटक अटक कर चल रहा है। अब थानेसर हलका के विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि पिपली से थर्ड गेट सडक़ निर्माण कार्य में लगातार हो रही देरी, नाले के निर्माण कार्य में बरती जा रही लापरवाही और गुणवत्ता की जांच के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात कर बकायदा एक पत्र भी सौंपा है।
इस पत्र पर तुरंत संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जांच के आदेश दिए है और इस मामले की शीघ्र रिपोर्ट लोक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को सौंपने के लिए कहा है। विधायक सुभाष सुधा ने वीरवार को देर सायं सर्किट हाउस में पिपली से थर्ड गेट तक सडक़ निर्माण कार्य के कारण लोगों को हो रही परेशानी पर अधिकारियो को फटकार लगाई है। विधायक ने कहा कि पिपली से थर्ड गेट तक सिक्स लाईन सडक़ निर्माण कार्य के प्रोजेक्ट की घोषणा स्वयं मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 4 जून 2015 को की थी। मुख्यमंत्री की घोषणा नम्बर 10149 के लिए सरकार ने बकायदा करीब 57 करोड रुपए का बजट भी पारित किया। इस घोषणा के बाद पिपली से थर्ड गेट तक सडक़ निर्माण कार्य शुरू किया गया लेकिन ठेकेदार और अधिकारियों की लापरवाही के कारण अभी तक इस सडक़ निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है। जिसके चलते शहर के लोगों को और दुकानदारों को रोजाना भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है।
विधायक ने कहा कि जनता की आवाज को मुख्यमंत्री मनोहर लाल तक पहुंचाया गया है और अपने पत्र के माध्यम से शहरवासियों की भावनाओं को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा गया है। इस पत्र में स्पष्टï लिखा गया है कि पिपली से थर्ड तक के सडक़ निर्माण कार्य में ठेकेदार और अधिकारियों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। सभी मनमर्जी से बिना किसी योजना से सडक़ का निर्माण कार्य कर रहे है। इतना ही नहीं पानी निकासी के लिए बन रहा नाला भी अलग-अलग जगहों से बनाने का काम शुरू किया गया है जिसके कारण अब बारिशों के दिनों में दुकानदारों को बारिश के दिनों में भारी परेशानी झेलनी पड रही है और सडक़ निर्माण कार्य अभी भी अधर में होने के कारण शहरवासी परेशान है। इस शिकायत के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने लोक निर्माण विभाग के एसीएस से जांच के बाद रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए है। विधायक ने कहा कि अब पिपली से थर्ड गेट तक सडक़ निर्र्माण कार्य तब तक शुरू नहीं किया जाए जब तक निर्माण कार्य को लेकर पूरी योजना तैयार नहीं की जाती। इस योजना को तैयार करने के लिए एसडीएम नरेन्द्र मलिक की डयूटी लगाई है, एसडीएम लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से मिलकर सडक़ निर्माण कार्य की रूपरेखा तैयार करेंगे।