न्यूज डेक्स संवाददाता
सिरसा। रविवार को चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा में आयोजित एक कार्यक्रम में शिकरत करने आए हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा की गाड़ी पर पथराव मामले में वीरवार अल सुबह पांच किसानों की गिरफ्तारी से किसान भड़क गए हैं । इनकी गिरफ्तारी के विरोध में किसानों ने वीरवार को बरनाला रोड स्थित भूमणशाह चौक पर जमकर बवाल काटा और जाम लगा दिया। इस दौरान किसानों और पुलिस कर्मियों तीखी नोकझोंक के साथ झड़प भी हुई। पुलिस प्रशासन के तल्ख तेवरों के बावजूद प्रदर्शनकारी किसान चौक से नहीं हटे। वहीं पुलिस प्रशासन ने भी मौके की नजाकत को समझते हुए थोड़ी थोड़ी गरमी थोड़ी नरमी बरती और चौक के निकट भारी पुलिस बल को तैनात रखा।
दोपहर होते होते सभी किसान संगठनों के सदस्य एकजुट नजर आए और काफी संख्या में यहां पहुंच गए। इन्होंने भूमणशाह चौक से एसपी कार्यालय तक जोरदार विरोध प्रदर्शन किया यहां किसानो ने धरना देने के साथ यह फैसला लिया कि 17 जुलाई को किसानों की रिहाई की मांग को लेकर प्रदेशभर के किसान सिरसा जुटेंगे।किसानों ने बताया कि सरकार आंदोलन को फेल करने के लिए नए नए हत्थकंडे अपना रही है। किसान किसी भी सूरत में पीछे हटने वाला नहीं है। इन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने पांच किसानों के अलावा एक और किसान को हिरासत में लिया है। किसान संयुक्त मोर्चा सभी किसानों के पीछे एकजुटता के साथ खड़ा है और सरकार पुलिस प्रशासन की दबाव की नीति का सामना करने को तैयार है।