शहर के 13 जगहों पर अधिकारियों और कर्मचारियों की नियुक्ति करने के दिए आदेश
एक दूसरे विभाग पर जिम्मेवारी डालने से नहीं चलेगा काम
बिरला मंदिर पर दुकानदारों के नुक्सान होने पर अधिकारियों को लगाई फटकार
एसडीएम और डीएमसी को सौंपी जिम्मेवारी
विधायक सुभाष सुधा ने बरसाती पानी की निकासी ना होने पर ली अधिकारियों की क्लास
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि बरसाती पानी के निकासी को लेकर अब अधिकारियों की जरा सी भी लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। अगर किसी विभाग ने पानी निकासी ना होने की जिम्मेवारी एक दूसरे पर डालने का प्रयास किया तो सभी के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इतना ही नहीं शहर के करीब 13 जगहों पर आने वाले बरसात के दिनों में लोगों को दिक्कत ना आए इसलिए इन सभी जगहों पर अधिकारियों और कर्मचारियों की डयूटी लगाकर जिम्मेवारी भी तय की जाए। विधायक सुभाष सुधा वीरवार को देर सायं सर्किट हाउस में शहर में बरसाती पानी के निकासी को लेकर अधिकारियों की एक बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।
इससे पहले विधायक सुभाष सुधा ने एसडीएम नरेन्द्र मलिक और जिला नगर आयुक्त भारत भूषण गोगिया से शहर में पानी निकासी को लेकर फीडबैक ली और पानी निकासी के प्रबंधों को लेकर योजना भी तैयार की है। इसके साथ ही विधायक ने नगरपरिषद के ईओ रविन्द्र सिंह कुहाड, सिंचाई विभाग के एक्सईएन गुरविन्द्र सिंह, लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन अमित मनुजा, जनस्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन अरविंद रोहिला सहित अन्य विभागों के अधिकारियों से भी सम्बन्धिम महकमे द्वारा बरसाती पानी और बाढ के लिए किए गए प्रबंधों के बारे में बारिकी से जानकारी हासिल की है।
विधायक ने शहर में बरसाती पानी की निकासी ना होने पर अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि अगर किसी भी अधिकारी ने फीडबैक के दौरान पानी निकासी को लेकर गलत रिपोर्ट दी तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी क्योंकि प्रबंधों का बारिकी से निरीक्षण किया जाएगा। इसके साथ ही कोई विभाग लापरवाही को एक दूसरे पर डालने का प्रयास नहीं करेगा क्योंकि पिछले एक महीने से अधिकारियों से लगातार बरसाती पानी के निकासी को लेकर किए गए प्रबंधों के बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए लेकिन स्थिति सबके सामने है।
उन्होंने कहा कि अब अधिकारियों को रोटरी चौंक, नगली कुटिया, अमीन रोड, पिपली से थर्ड गेट तक, गीता धाम, बिरला मंदिर, झांसा रोड, लक्ष्मण कालोनी, ताराचंद धर्मशाला, सैक्टर 2 व 13, माडल टाउन, नया बस स्टैंड, सैक्टर 17 आदि जगहों पर निगरानी रखने के लिए जिम्मेवारी सौंपी है। सभी अधिकारी आपसी तालमेल के साथ पानी निकासी के प्रबंध करना सुनिश्चित करेंगे।
10 दिनों के अंदर सैक्टरों में शुरू हो जाएगी सफाई व्यवस्था
विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि नगर परिषद थानेसर की तरफ से सोमवार तक टैंडर अलॉट करने से सम्बन्धित तमाम औपचारिकताएं पूरी कर ली जाएंगी। इन औपचारिकताओं के पूरा होने के बाद सैक्टरों में सफाई व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी। इन सैक्टरों में सफाई व्यवस्था का टैंडर करवाने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल से भी बातचीत करनी पडी और काफी प्रयासों के बाद सरकार ने सफाई व्यवस्था के लिए मंजूरी दी है।
बाढ़ कन्ट्रोल रूम के टेलिफोन नम्बर पर शिकायत देने पर तुरंत होगी कार्रवाई
विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि प्रशासन की तरफ से लघु सचिवालय के डीआरओ कार्यालय में बाढ कन्ट्रोल कक्ष स्थापित किया गया है। इस कक्ष का बकायदा टेलिफोन नम्बर 01744-221035 भी जारी किया गया है। इस शहर के साथ-साथ कोई भी नागरिक अपने क्षेत्र से सम्बन्धित बरसाती पानी और बाढ से सम्बन्धित बचाव के लिए 24 घंटे सूचना दे सकता है। इस कक्ष में सूचना मिलने के तुरंत बाद सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी और समस्या को दूर करने का काम किया जाएगा।
40 से ज्यादा पम्प काम करेंगे पानी निकासी का
विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि पानी निकासी का प्रबंध करने के लिए नगरपरिषद और सिंचाई विभाग के पास करीब 50 पम्प की व्यवस्था है। इसमें से 8 पम्प सिंचाई विभाग की तरफ से ग्रामीण क्षेत्र का पानी निकालने के लिए लगा दिए है। अब सभी विभाग आपसी तालमेल के साथ पानी निकासी के लिए अलग-अलग जगहों पर पम्प रखें जाएंगे ताकि जरूरत पडने पर पानी निकासी के लिए पम्प लगाकर पानी को निकाला जा सके। इसके लिए करीब 40 पम्प रखें जाएंगे।
खानपुर कोलियां की तरफ से आने वाला नाला का प्रस्ताव तैयार करने के दिए आदेश
विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि जीटी रोड पिपली से शाहाबाद दोनों तरफ बरसाती पानी सरस्वती चैनल में आकर मिल रहा है। इस सरस्वती चैनल की कैपस्टी 200 क्यूसिक है और अभी भी इसमें 800 क्यूसिक पानी पहुंच गया है। इसके साथ ही खानपुर कोलियां की तरफ से आने वाले नाले से भी सरस्वती चैनल में आने वाले बरसाती सीजन में और दिक्कत हो सकती है। इसलिए राजस्व विभाग के साथ मिलकर सिंचाई विभाग और लोकनिर्माण विभाग खानपुर कोलियां की तरफ से आने वाले नाले के पानी की निकासी का एक प्रस्ताव तैयार करेंगे और रिवन्यू रिकार्ड के अनुसार जहां से नाला निकल रहा है उसका बहाव उस तरफ करने का प्रयास किया जाएगा। इस प्रस्ताव को सोमवार तक तैयार करने के आदेश भी दिए है।