प्रदेश में प्रतिभा को निखारने के लिए नई-नई योजनाओं पर काम कर रही है परिषद:अत्री
विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किए बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रम
प्रदर्शनी में भाग लेने वाली प्रतिभागियों को भी किया सम्मानित
हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद का सम्मान समारोह सम्पन्न
संदीप गौतम/न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र।हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के मानद महासचिव प्रवीण अत्री ने कहा कि प्रदेश में प्रतिभा को निखारने के लिए बाल कल्याण परिषद की तरफ से नई-नई योजनाओं को अमलीजामा पहनाने का काम किया जा रहा है। इस प्रदेश में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। इन प्रतिभाओं को सिर्फ मंच की कमी है, इस कमी को परिषद द्वारा पूरा किया जा रहा है। इतना ही नहीं परिषद की तरफ से कुरुक्षेत्र में ही 12 से 15 अगस्त तक एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है।
मानद महासचिव प्रवीण अत्री शुक्रवार को पंचायत भवन के सभागार में हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा बाल महोत्सव 2020 सम्मान समारोह में बोल रहे थे। इससे पहले मानद महासचिव प्रवीण अत्री, जिला बाल कल्याण अधिकारी सर्वजीत सिंह, परिषद के अधिकारी प्रदीप मलिक, जिला बाल कल्याण परिषद के चेयरमैन कृष्ण पांचाल ने दीप प्रज्ज्वलित करके विधिवत रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस दौरान मानद महासचिव ने राज्य स्तर पर कुरुक्षेत्र के 300 में से 9 विजेता विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह व प्रंशसा पत्र देकर सम्मानित किया। इसके अलावा मानद महासचिव ने प्रदर्शनी में भाग लेने वाली महिलाओं, कार्यक्रम में उल्लेखनीय योगदान देने वाले अधिकारियों को भी सम्मानित किया। मानद महासचिव ने कहा कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के अध्यक्ष एवं राज्यपाल बंडारू दत्तात्रे व उपाध्यक्ष मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आदेशानुसार परिषद विद्यार्थियों की प्रतिभा में निखार लाने के लिए कार्य कर रही है।
इस समय कोविड महामारी के कारण बाल महोत्सव 2020 के लिए ऑन लाईन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसके लिए 36 प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया और लाखों प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा को सबके समक्ष रखा। इनमें से कुरुक्षेत्र जिले में 300 विद्यार्थियों ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय तथा सांतवना पुरस्कार प्राप्त किया। इन सभी प्रतिभाओं को कोविड-19 की गाईडलाईंस के अनुसार अलग-अलग ग्रुपो में सम्मानित किया गया है। डीसीडब्लयूओ सर्वजीत सिंह ने मेहमानों का स्वागत करते हुए बाल महोत्सव 2020 की गतिविधियों पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम के मंच का संचालन बृज शर्मा ने किया।