न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। सहारा कंप्रिहेंसिव स्कूल द्वारा 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के नाम काटने पर एनुअल चार्जेस का मुद्दा एक बार फिर से गरमा गया तथा सहारा अभिभावकों ने पेरेंट्स एसोसिएशन कुरूक्षेत्र के सहयोग से स्कूल के मेन गेट पर इस अन्याय के खिलाफ जमकर नारेबाजी की एवं विरोध प्रदर्शन किया। अभिभावकों के मुताबिक जब उन्होंने स्कूल प्राचार्य से फार्म 6 को लेकर सवाल जवाब किए तो स्कूल प्रबंधन एवं प्राचार्य अभिभावकों को संतोषजनक जवाब दिए और वहां से निकल लिए।
इनका कहना है कि हद तो तब हो गई जब स्कूल प्राचार्य ने फार्म 6 की न केवल अवहेलना की अपितु फार्म 6 को फाड़ कर उसकी धज्जियां उड़ा दी तथा हरियाणा स्कूल एजुकेशन के नियमों को भी मानने से इनकार कर दिया। पेरेंट्स एसोसिएशन कुरूक्षेत्र एवं अभिभावकों का कहना है कि स्कूल प्रबंधन अपनी मनमानी पर उतारू हो गए हैं ।
उन्हें किसी भी तरह के नियमों की कोई परवाह नहीं है। अभिभावक फॉर्म 6 के अनुसार फीस जमा कराने के लिए शुरू से ही तैयार थे और आज भी तैयार हैं अतः स्कूलों द्वारा किया जा रहा अत्याचार अभिभावकों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगा और जब तक उनकी इस फीस-फंड संबंधी समस्या का समाधान नहीं होगा तब तक वह इस अन्याय का विरोध करते रहेंगे।स्कूल प्रबंधन इन आरोपों को खारिज कर रहा है।