सिरसा ब्रांच नहर में मिला था शव, परिजनों ने मामले में एससी, एसटी धारा जोड़ने, परिजनों को मुआवजा देने और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की थी
न्यूज डेक्स संवाददाता
जींद।बडनपुर हैड में मिले सुंदरपुरा गांव निवासी नवीन के शव का अंतिम संस्कार 4 दिन बाद शुक्रवार को गांव में कर दिया गया। इससे पहले गुरुवार शाम को खानपुर पीजीआई में मृतक के शव का पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन जींद के सरकारी अस्पताल ले आए थे। रात भर शव को सिविल अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया था। उसके बाद प्रशासन द्वारा सभी मांगे माने जाने के चलते शुक्रवार सुबह परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए गांव में ले गए। गांव में नवीन के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
वहीं प्रशासन की तरफ से परिजनों द्वारा की गई मांग को मान लिया गया है। परिजनों ने मामले में एससी, एसटी धारा जोड़ने, मृतक के परिवार को मुआवजा देने, आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की थी, जिस प्रशासन की तरफ से मान लिया गया। इस पर परिजन राजी हो गए थे। उसके बाद शुक्रवार दोपहर को शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। गुरुवार रात को सिविल अस्पताल में ही परिजन धरने पर बैठे थे।
यह था मामला
12 जुलाई को सुंदरपुरा गांव निवासी नवीन को काम के लिए जबरदस्ती जोगेंद्र बुलाकर ले गया था। उसी दिन नवीन को किनाना गांव में शादी में जाना था, जिसके चलते उसने काम पर जाने से मना किया था। जोगेंद्र उसे जबरदस्ती खेत में काम कराने के लिए ले गया था, जहां उसके साथ मारपीट की गई थी। बाद में उसका पता नहीं चला था। उसकी चप्पल व अन्य सामान नहर के पास मिले थे। नहर में तलाशी के बाद उसका शव बडऩपुर हैड पर मिला था। परिजनों ने जोगेंद्र व अन्य पर हत्या के आरोप लगाए थे। परिजन मृतक के शव का पोस्टमार्टम जींद कराना चाहते थे और शव को जींद भी ले आए थे। डॉक्टरों ने शव की हालत को देखते हुए खानपुर रेफर कर दिया था, लेकिन परिजन यहीं पर ही अंतिम संस्कार कराने पर अड़े थे। बाद में एसपी के आश्वासन पर परिजन शव पीजीआई ले जाने को राजी हुए थे और गुरुवार शाम को पीजीआई में शव का पोस्टमार्टम किया गया।