न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र,25 अगस्त।
आज कचरे का प्रबंधन प्रशासन के लिए मुश्किल का सबब बनता जा रहा है ऐसे हालात में ग्रीन अर्थ संस्था इस दिशा में प्रशासन की हरसंभव मदद की कोशिश कर रही। 1अगस्त को एडीसी वीना हुड्डा और 8 अगस्त को उपायुक्त कुरुक्षेत्र से तय एक मीटिंग के दौरान इस विषय में एक खाका तैयार किया गया था। इसकी पहल ग्रीन अर्थ संगठन ने थानेसर ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक पाठशाला में एक कम्पोस्ट यूनिट बना कर कि है। अब यह स्कूल जिले का पहला स्कूल बन गया है, जिसमें पेड़ – पोधों के पत्तों व घास आदि से जैविक खाद तैयार की जाएगी।
संस्था के संयोजक डॉ नरेश भारद्वाज ने बताया कि इससे बच्चों को ना केवल कचरे के सोर्स सेग्रिगेशन की व्यवहारिक जानकारी मिलेगी बल्कि कचरे का प्रबंधन स्कूल में ही किया जा सकेगा। इससे पौधों के लिए गुणवत्तापरक खाद और परिसर की स्वच्छता में भी मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि स्कूल के मुख्याध्यापक और शिक्षकों की इच्छाशक्ति से उनका ये कार्य ज्यादा आसान हो पाया। स्कूल शिक्षिका और संस्था की सदस्य मोनिका भारद्वाज और सुशील कुमार की देख रेख में ये कम्पोस्ट यूनिट बनाई गई है।
शिक्षिका मोनिका ने बताया कि बच्चे जो स्कूल में सीखते है वही घर जा कर आजमाते है। बच्चों में बचपन से ही पर्यावरणीय संस्कार रोपना आज की शिक्षा की अनिवार्य शर्त है। संस्था पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि अगर प्रत्येक स्कूल, विभाग, संस्थान में इस तरह की यूनिट बन जाएं तो हम एक कार्य से बहुत सारे लक्ष्यों की पूर्ति कर सकते हैं। संगठन प्रशासन से मांग करता है कि सभी शैक्षणिक संस्थानों में अनिवार्य तौर पर हॉर्टिकल्चर वेस्ट के लिए कम्पोस्ट यूनिट बनाना सुनिश्चित करे, संगठन इस कार्य में पूरा सहयोग करेगा।