कुवि के दूरवर्ती शिक्षा निदेशालय में दाखिले के लिए प्रवेश प्रारंभ अंतिम तिथि 31 अगस्त तक,
एमबीए, एमसीए, बीएड प्रथम वर्ष के लिए ले सकते है 16 अगस्त तक दाखिला।
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के दूरवर्ती शिक्षा निदेशालय में नए सत्र में दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के दूरवर्ती शिक्षा निदेशालय ने जुलाई, 2021 सत्र में दाखिले के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। निदेशालय के विभिन्न पाठयक्रमों में आवेदक 31 अगस्त तक ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन कर सकते हैं । वहीं एमबीए, एमसीए व बीएड पार्ट वन के पाठ्यक्रम में 16 अगस्त तक आवेदन किए जा सकते हैं।
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि दूरवर्ती शिक्षा के कोर्सेज उच्च स्तर के हैं । इसके प्रति विद्यार्थियों में जबरदस्त आकर्षण है और इस बार दूरवर्ती शिक्षा में ऑनलाइन कोर्सेस शुरू होने के कारण दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों का रुझान ओ अधिक बढ़ेगा। दूरवर्ती शिक्षा निदेशालय के निदेशक प्रोफेसर प्रदीप कुमार ने कहा कि दूरवर्ती शिक्षा निदेशालय पिछले 36 वर्षों से देशभर के विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा देने में पूर्ण निष्ठा से प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि जो विद्यार्थी किसी कारणवश नियमित शिक्षा प्राप्त करने में असमर्थ है तथा जो अपनी शिक्षा को आगे बढाने के इच्छुक है ऐसे विद्यार्थियों को दूरवर्ती शिक्षा निदेशालय से बेहतर प्लेटफार्म दूसरा नहीं हो सकता।
निदेशालय के सहायक कुलसचिव डॉ. जितेन्द्र कुमार ने बताया कि निदेशालय ने नए सत्र के लिए दाखिले के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। विद्यार्थी निदेशालय के विभिन्न पाठयक्रमों बीए तीन वर्षीय, बीकॉम तीन वर्षीय, एमए हिंदी, एमए अंग्रेजी, एमए संस्कृत, एमए राजनीति शास्त्र, एमए पंजाबी, एमए दर्शनशास्त्र, एमए लोक प्रशासन, एमए इतिहास, एमए अर्थशास्त्र, एमएससी गणित, एमएससी भूगोल, एमकॉम, सर्टिफिकेट कोर्स इन कंप्यूटर, बीसीए, पीजीडीसीए, एमएससी कंप्यूटर साइंस, एमसीए, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन एक्सपोर्ट मैनेजमेंट, पीजी डिप्लोमा इन टैक्सेशन, पीजी डिप्लोमा इन बिजनेस एनालिटिक्स, एमबीए, एमबीए (एचएम), डिलिब, बीलिब, एमलिब, पीजीडीजेएमसी, एमए जनंसचार, बीएड, एमए एजुकेशन, एलएलएम, पीजी डिप्लोमा इन साइबर लॉ, पीजीडीईई, एमए पर्यावरण विज्ञान, सर्टिफिकेट कोर्स इन उर्दू, पीजी डिप्लोमा ट्रांसलेशन हिंदी व अंग्रेजी, एमसीए, एमएससी कंप्यूटर साइंस, एमए मास कम्यूनिकेशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि दाखिले से संबंधित विस्तृत जानकारी दूरवर्ती शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट डीडीईकेयूकेडाटएसीडॉटइन पर उपलब्ध है।