केंद्र सरकार ने दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्या योजना के तहत ऐंजैसियों को जारी किया 182. 53 लाख का फंड
युवाओं को विभिन्न ट्रेडों के लिए किया जाएगा प्रशिक्षित
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से दीन दयाल उपाध्याय कौशलया योजना के तहत अलग अलग क्षेत्रों के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। इस जिला के साथ साथ कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र के तीन जिलों में युवाओं को प्रशिक्षित करने का जिम्मा चार निजी ऐंजसियों को सौंपा गया है। सांसद नायब सिंह सैनी ने बातचीत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सोच है कि युवाओं को उनके जिलों में उपलब्ध उद्योगों के अनुसार कुशल बनाया जाए। इस लिए जिलों में उपलब्ध उद्योगों के हिसाब से प्रशिक्षित करके कुशल बनाने के लिए दीन दयाल उपाध्याय योजना को अमलीजामा पहनाने का काम किया।
इस योजना के तहत कुरुक्षेत्र लोक सभा क्षेत्र के तीन जिलों में 1720 युवाओं को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस लक्ष्य को जहन में रखते हुए सरकार की तरफ से पैनल की चार कंपनियों को प्रशिक्षण देने का जिम्मा सौंपा है। उन्होंने कहा कि क्यूस कापरपोरेशन लिमिटेड को 600 युवाओं, भारत ग्रुप को 280, इंडोविजिन सर्विस सकिल सेंटर को 560 व ओवराय वुड प्रोडेक्ट को 280 युवाओं को प्रशिक्षित करने का जिम्मा सौंपा है। यह कंपनियां वर्ष 2021-22 के लिए यह लक्ष्य दिया है। इन कंपनियों को इस कार्य के लिए करीब 182. 53 लाख रुपए का बजट भी जारी किया है। इनमें से एक कंपनी ने वर्ष 2020-21 में 71 युवाओं को रोजगार उपलब्ध भी करवा दिया है। सांसद ने सख्त आदेश दिए कि सभी कंपनियों को ईमानदारी व मेहनत के साथ काम करना होगा ताकि इस क्षेत्र के युवाओं को कुशल बनाकर अपने पैरों पर खड़ा किया जा सके।